प्रभावी शिक्षण प्रक्रियाएं श्रृंखला के अंतर्गत दूसरा कोर्स “कक्षा में बच्चों की सक्रियता” दीक्षा एप्प पर प्रारंभ

सभी शिक्षकों को सूचित किया जाता है कि “प्रभावी शिक्षण प्रक्रियाएं” के अंतर्गत दूसरा कोर्स दीक्षा एप्प पर प्रारंभ हो चुका है।

यह कोर्स श्रृंखला कक्षा 1 से 8 पढ़ाने वाले समस्त शिक्षकों, शाला प्रमुखों, डाईट फेकेल्टी, एपीसी अकादमिक, बीएसी, सीएसी एवं प्रशिक्षण कक्ष के सभी एसआरजी, डीआरजी, केआरपी द्वारा समय-सीमा में पूर्ण किया जाना है।

सी. एम. राइज शिक्षक व्यावसायिक उन्नयन कार्यक्रम के अंतर्गत विगत वर्षों में 53 गुणवत्तापूर्ण डिजिटल प्रशिक्षण कोर्स भारत सरकार के दीक्षा एप एवं पोर्टल के माध्यम से सफलतापूर्वक संचालित किए गए हैं।

बच्चों के अकादमिक विकास में उच्च गुणवत्ता पाठ्यक्रम के साथ-साथ गुणवत्तायुक्त शिक्षण प्रक्रियाओं की भूमिका भी महत्वपूर्ण हैं, इसी के दृष्टिगत, कक्षा में शिक्षकों के लिए सीखने-सिखाने की रणनीतियों एवं पद्धतियों को समृद्ध करने के उद्देश्य को लेकर एक नवीन कोर्स श्रृंखला ‘प्रभावी शिक्षण प्रक्रियाएं तैयार की गई है।

इस डिजिटल प्रशिक्षण श्रृंखला में 5 गुणवत्तापूर्ण डिजिटल कोर्स तैयार किये गए है।

कोर्स क्रमांकविवरण
कोर्स 1प्रिन्ट समृद्ध वातावरण
कोर्स 2कक्षा में बच्चों की सक्रियता
कोर्स 3पाठ का प्रभावी संचालन
कोर्स 4सवाल पूछने का कौशल
कोर्स 5कक्षा में व्यवहार प्रबंधन
कोर्स विवरण

कोर्स 1 – कक्षा में बच्चों की सक्रियता कोर्स लिंक

कोर्स का नाम लिंक
कक्षा में बच्चों की सक्रियता

(1 फरवरी से 10 मार्च 2023 तक)
Join

ऊपर दिए जॉइन बटन पर क्लिक कर कोर्स जॉइन करे

कक्षा में बच्चों की सक्रियता प्रशिक्षण का संक्षिप्त विवरण

शिक्षक इस कोर्स द्वारा विद्यार्थियों की सीख सुदृढ़ करने के लिए सक्रियता के महत्व को समझेंगे। साथ ही, कक्षा में विद्यार्थियों की संज्ञानात्मक सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु 4 तकनीकों को गहराई से समझ पाएंगे और कक्षा में क्रियान्वित कर पाएंगे। यह कोर्स सभी शिक्षकों व अकादमिक अधिकारियों के लिए अत्यंत लाभदायक है। यह कोर्स सी.एम. राइज़ शिक्षक व्यावसायिक उन्नयन कार्यक्रम के अंतर्गत लॉन्च की गई डिजिटल कोर्स शृंखला – ‘प्रभावी शिक्षण प्रक्रियाएं’ का दूसरा कोर्स है।

श्रृंखला से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश

  • श्रृंखला का प्रत्येक कोर्स दीक्षा पोर्टल पर शुरू होने से 30 दिवस के लिए उपलब्ध रहेगा।
  • इस हेतु समय-समय पर प्रशिक्षण कक्ष से दिशा-निर्देश, राज्य के अधिकृत व्हाट्सएप समूह के माध्यम से साझा किये जाएंगे।
  • इस श्रृंखला में SSO से कोर्स पूर्णता पर सर्टिफिकेट का प्रावधान किया गया है।
  • प्रत्येक कोर्स की सीख को संकलित करने हेतु शिक्षक प्रशिक्षण डायरी अवश्य तैयार की जाए।
  • यह सर्वोच्च प्राथमिकता का विषय है कि प्रत्येक कोर्स की सीख को शिक्षक अपनी कक्षा के बच्चों तक लेकर जाए।
कृपया पोस्ट अपने प्रियजनों से शेयर करे -

Leave a Comment

error: Content is protected !!