Ankur Mission Digital Training Second and Third Course Start 01 FEBRUARY 2023 || मिशन अंकुर डिजिटल प्रशिक्षण श्रृंखला दूसरा व तीसरा कोर्स प्रारंभ (01 फरवरी 2023 से)

Ankur Mission Digital Training First Courseमिशन अंकुर डिजिटल प्रशिक्षण श्रृंखला दूसरा व तीसरा कोर्स प्रारंभ प्रारंभ हो चुका है। जैसा कि विदित है, स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश द्वारा भारत सरकार के निपुण भारत कार्यक्रम के अंतर्गत में “बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (एफ.एल.एन.)” विषय पर कार्यक्रम “मिशन अंकुर” संचालित किया जा रहा है। इसके प्रभावी क्रियान्वयन हेतु प्रथम चरण मई जून 2022 में एफ. एल. एन. के संदर्भ में शिक्षकों के लिए 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रमों का चरणबद्ध आयोजन संपन्न किया गया।प्रशिक्षण के माध्यम से बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान एवं सीखने-सिखाने की नवाचारी गतिविधि (इनोवेटिव पेडागोजी प्रेक्टिस) जैसे विषयों पर लगभग 86,000 शिक्षकों का उन्मुखीकरण किया गया।

बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान की समझ पर शिक्षकों की सीख एवं उनकी अकादमिक आवश्यकताओं के सतत् उन्मुखीकरण हेतु “मिशन अंकुर डिजिटल प्रशिक्षण श्रृंखला” तैयार की गई है, जिसके तहत प्रथम चरण में 4 गुणवत्तापूर्ण डिजिटल कोर्स तैयार किये गए है। शैक्षणिक सत्र 22-23 में कोर्स श्रृंखला हेतु समय सारिणी निम्नानुसार रहेगी..

क्र कोर्स के नाम कोर्स प्रारंभ दिनांक विषय
1 कोर्स 1: प्रारंभिक कक्षाओं में गणित 5 दिसंबर 22 गणित
2 कोर्स 2: संख्या की समझ 2 जनवरी 23 गणित
3 कोर्स 3: प्राथमिक कक्षाओं में साक्षरता और भाषा शिक्षण 1 फ़रवरी 23 भाषा
4 कोर्स 4: साक्षरता के सिद्धांत 1 मार्च 23 भाषा

Ankur Mission Digital Training First Course कोर्स दूसरा व तीसरा की संक्षिप्त जानकारी व लिंक

कोर्स 2: संख्या की समझ : – यह कोर्स किस विषय पर है, और इसे कौन करे। यह कोर्स संख्या की शुरुआत समझ कैसे बनती है और बच्चे गिनती सीखते समय क्यों महसूस करते है, इस बारे में है।

कोर्स 3 : प्रारंभिक कक्षाओं में साक्षरता एवं भाषा शिक्षण : – यह कोर्स हमे भाषा शिक्षण को विस्तृत नजरिये स्व देखने मे मदद करता है। यह कोर्स हमे यह समझने में मदद करेगा कि भाषा शिक्षण में किस आयामो पर काम किया जाना चाहिए , और कैसे और किन संसाधनों से।

क्रकोर्स के नामकोर्स प्रारंभ दिनांकविषयलिंक
1कोर्स 2: संख्या की समझ1 फरवरी 23गणित
ज्वाइन करे

उपर दिये ज्वाइन करे बटन पर क्लिक कर कोर्स ज्वाइन करें।
2कोर्स 3 : प्रारंभिक कक्षाओं में साक्षरता व भाषा शिक्षण 1 फ़रवरीभाषाज्वाइन करे

उपर दिये ज्वाइन करे बटन पर क्लिक कर कोर्स ज्वाइन करें

कोर्स श्रृंखला से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश:

  • श्रृंखला का प्रत्येक कोर्स दीक्षा पोर्टल पर उपरोक्त समय-सारणी अनुसार प्रारंभ किया जायेगा। इस हेतु समय-समय पर शिक्षक प्रशिक्षण कक्ष से दिशा-निर्देश, राज्य के अधिकृत व्हाट्सएप / टेलीग्राम समूह के माध्यम से साझा किये जाएंगे।

  • डाईट प्रशिक्षण प्रभारी एवं एपीसी अकादमिक जिलें में इस कोर्स श्रृंखला के क्रियान्वयन हेतु नोडल अधिकारी होंगे।

  • यह कोर्स श्रृंखला प्रमुख रूप से कक्षा 1 से 5 पढ़ाने वाले समस्त शिक्षकों, शाला प्रमुखों, डाईट फैकल्टी, एपीसी अकादमिक, बीएसी, सीएसी एवं मिशन अंकुर कार्यक्रम व प्रशिक्षण कक्ष द्वारा चयनित सभी एसआरजी, डीआरजी, सीएसी द्वारा समय-सीमा में पूर्ण किया जाना होगा। अन्य शिक्षक भी अपनी रूचि एवं आवश्यकता के अनुसार इस कोर्स श्रृंखला को कर सकते हैं।

  • इस श्रृंखला में SSO (लॉग इन विथ स्टेट सिस्टम) के माध्यम से कोर्स पूर्णता पर ही सर्टिफिकेट का प्रावधान किया गया है।

  • प्रत्येक कोर्स में अंत में पोस्ट वर्क दिया गया है, अपनी सीख को कक्षा में लागू करने हेतु प्रत्येक शिक्षक इसे अनिवार्यतः पूर्ण करना होगा। इस हेतु शिक्षक प्रशिक्षण डायरी का संधारण भी करना होगा।

  • प्रत्येक कोर्स की सीख को संकलित करने हेतु शिक्षक प्रशिक्षण डायरी अवश्य तैयार कर उसे विभिन्न समूहों पर साझा करे।

  • यह सर्वोच्च प्राथमिकता का विषय है कि प्रत्येक कोर्स की सीख को शिक्षक अपनी कक्षा के बच्चों तक अवश्य लेकर जाए।

  • सभी शिक्षकों से अनुरोध है कि राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जारी सभी प्रशिक्षण समय सीमा में सम्पन्न करे व एक डायरी में नोट जरूर बनायें।

यदि आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया https://technomasterji.com वेबसाइट के कमेन्ट बॉक्स मे जरूर बतायें।

कृपया पोस्ट अपने प्रियजनों से शेयर करे -

Leave a Comment

error: Content is protected !!