Table of Contents
Ankur Mission Digital Training First Course Start 05 Dec. 2022 || मिशन अंकुर डिजिटल प्रशिक्षण श्रृंखला पहला कोर्स प्रारंभ (05 दिसम्बर 2022 से)
”Ankur Mission Digital Training First Course” मिशन अंकुर डिजिटल प्रशिक्षण श्रृंखला पहला कोर्स प्रारंभ प्रारंभ हो चुका है। जैसा कि विदित है, स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश द्वारा भारत सरकार के निपुण भारत कार्यक्रम के अंतर्गत में “बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (एफ.एल.एन.)” विषय पर कार्यक्रम “मिशन अंकुर” संचालित किया जा रहा है। इसके प्रभावी क्रियान्वयन हेतु प्रथम चरण मई जून 2022 में एफ. एल. एन. के संदर्भ में शिक्षकों के लिए 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रमों का चरणबद्ध आयोजन संपन्न किया गया।प्रशिक्षण के माध्यम से बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान एवं सीखने-सिखाने की नवाचारी गतिविधि (इनोवेटिव पेडागोजी प्रेक्टिस) जैसे विषयों पर लगभग 86,000 शिक्षकों का उन्मुखीकरण किया गया।
बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान की समझ पर शिक्षकों की सीख एवं उनकी अकादमिक आवश्यकताओं के सतत् उन्मुखीकरण हेतु “मिशन अंकुर डिजिटल प्रशिक्षण श्रृंखला” तैयार की गई है, जिसके तहत प्रथम चरण में 4 गुणवत्तापूर्ण डिजिटल कोर्स तैयार किये गए है। शैक्षणिक सत्र 22-23 में कोर्स श्रृंखला हेतु समय सारिणी निम्नानुसार रहेगी..
क्र | कोर्स के नाम | कोर्स प्रारंभ दिनांक | विषय |
---|---|---|---|
1 | कोर्स 1: प्रारंभिक कक्षाओं में गणित | 5 दिसंबर 22 | गणित |
2 | कोर्स 2: संख्याओं की शुरुआती समझ एवं 100 तक की संख्याओं की समझ | 2 जनवरी 23 | गणित |
3 | कोर्स 3: प्राथमिक कक्षाओं में साक्षरता और भाषा शिक्षण | 1 फ़रवरी 23 | भाषा |
4 | कोर्स 4: साक्षरता के सिद्धांत | 1 मार्च 23 | भाषा |
Ankur Mission Digital Training First Course कोर्स 1 की संक्षिप्त जानकारी व लिंक
कोर्स 1: प्रारंभिक कक्षाओं में गणित : – यह कोर्स शुरुआती सालों में गणित पढ़ाने की पद्धति पर बनाया गया है। यह कोर्स गणित के ज़रूरी उद्देश्यों, अवधारणाओं, और कौशलों के बारे में है। साथ ही पढ़ाने के तरीके या पद्धति के बारे में बात करता है जो शुरुआती सालों में ध्यान रखनी चाहिए| इस कोर्स में हम पूर्व कौशल के महत्व के बारे में भी बात करेंगे। कोर्स के दौरान हम ये भी देखेंगे कि एक अच्छी पाठ योजना में हमें किन-किन चीज़ों का ध्यान रखना चाहिए
क्र | कोर्स के नाम | कोर्स प्रारंभ दिनांक | विषय | लिंक |
---|---|---|---|---|
1 | कोर्स 1: प्रारंभिक कक्षाओं में गणित | 5 दिसंबर 22 | गणित | ज्वाइन करे उपर दिये ज्वाइन करे बटन पर क्लिक कर कोर्स ज्वाइन करें। |
कोर्स श्रृंखला से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश:
- श्रृंखला का प्रत्येक कोर्स दीक्षा पोर्टल पर उपरोक्त समय-सारणी अनुसार प्रारंभ किया जायेगा। इस हेतु समय-समय पर शिक्षक प्रशिक्षण कक्ष से दिशा-निर्देश, राज्य के अधिकृत व्हाट्सएप / टेलीग्राम समूह के माध्यम से साझा किये जाएंगे।
- डाईट प्रशिक्षण प्रभारी एवं एपीसी अकादमिक जिलें में इस कोर्स श्रृंखला के क्रियान्वयन हेतु नोडल अधिकारी होंगे।
- यह कोर्स श्रृंखला प्रमुख रूप से कक्षा 1 से 5 पढ़ाने वाले समस्त शिक्षकों, शाला प्रमुखों, डाईट फैकल्टी, एपीसी अकादमिक, बीएसी, सीएसी एवं मिशन अंकुर कार्यक्रम व प्रशिक्षण कक्ष द्वारा चयनित सभी एसआरजी, डीआरजी, सीएसी द्वारा समय-सीमा में पूर्ण किया जाना होगा। अन्य शिक्षक भी अपनी रूचि एवं आवश्यकता के अनुसार इस कोर्स श्रृंखला को कर सकते हैं।
- इस श्रृंखला में SSO (लॉग इन विथ स्टेट सिस्टम) के माध्यम से कोर्स पूर्णता पर ही सर्टिफिकेट का प्रावधान किया गया है।
- प्रत्येक कोर्स में अंत में पोस्ट वर्क दिया गया है, अपनी सीख को कक्षा में लागू करने हेतु प्रत्येक शिक्षक इसे अनिवार्यतः पूर्ण करना होगा। इस हेतु शिक्षक प्रशिक्षण डायरी का संधारण भी करना होगा।
- प्रत्येक कोर्स की सीख को संकलित करने हेतु शिक्षक प्रशिक्षण डायरी अवश्य तैयार कर उसे विभिन्न समूहों पर साझा करे।
- यह सर्वोच्च प्राथमिकता का विषय है कि प्रत्येक कोर्स की सीख को शिक्षक अपनी कक्षा के बच्चों तक अवश्य लेकर जाए।
- सभी शिक्षकों से अनुरोध है कि राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जारी सभी प्रशिक्षण समय सीमा में सम्पन्न करे व एक डायरी में नोट जरूर बनायें।
यदि आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया https://technomasterji.com वेबसाइट के कमेन्ट बॉक्स मे जरूर बतायें।
Good, nice information