राज्य स्तर से RSK BHOPAL द्वारा MPBOARD स्थानीय परीक्षा सत्र 2023-24 कक्षा 3, 4, 6 व 7 के प्रगति पत्रक राज्य स्तर से म.प्र. पाठ्य पुस्तक निगम भोपाल द्वारा जिलों को वितरित कराए जा रहे हैं।
कक्षा 6 व 7 के प्रगति पत्रक बी.आर.सी.सी. स्तर पर प्रिंट कराए जाकर शालाओं को वितरित किए जाना है एवं कक्षा 3 व 4 के प्रगति पत्रकों में शाला स्तर पर अंकों की प्रविष्टि की जाकर छात्रों को वितरित किये जाना हैं।
RSK द्वारा अवगत कराया गया है कि जिलों से प्राप्त फीडबैक अनुसार कक्षा 3, 4, 6 व 7 के प्रगति पत्रकों के शाला स्तर पर वितरण में विलम्ब होने से संस्था से टी. सी. लेकर अन्यत्र अध्ययन हेतु प्रवेश लेने वाले छात्रों को अंकसूची प्रदान करने में समस्या हो रही है।
अतः आवश्यकतानुसार शाला स्तर से कक्षा 3, 4, 6 व 7 की प्रोविजनल अंकसूची प्रारूप की छायाप्रति पर प्रदान की जाए।
2023-24 CLASS 3,4,6 & 7 Marksheet || 2023-24 कक्षा 3, 4, 6 व 7 के प्रगति पत्रक
विवरण | लिंक |
2023-24 CLASS 3,4,6 & 7 Marksheet 2023-24 कक्षा 3, 4, 6 व 7 के प्रगति पत्रक | देखें |