NMMSS EXAM 2022-23 Application|राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति योजना 2022-23 आवदेन

राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा दिनांक 06.11.2022 को NMMSS की परीक्षा का आयोजन किया जाना है। शासकीय/शासकीय अनुदान प्राप्त / स्थानीय निकायों द्वारा संचालित विद्यालयों में NMMSS विज्ञापन/नियम पुस्तिका की एक-एक प्रति उपलब्ध कराकर अधिक से अधिक छात्रों को आवेदन पत्र भरवाने हेतु संबंधित विद्यालय के प्राचार्य/संकुल प्राचार्य को निर्देशित किया गया है। आवेदन भरने की लिंक राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा सितम्बर माह में उपलब्ध करा दी जायेगी। परीक्षा हेतु आवेदन करने से पूर्व निम्न तैयारी करना होगा-


परीक्षा के आवेदन पत्र हेतु कक्षा 7 वीं का प्रगति पत्रक, आय प्रमाण-पत्र (शपथ-पत्र)

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं विकलांगता प्रमाण-पत्र की सत्यापित छाया प्रतियाँ

NMMSS EXAM क्या है ?

मानव संसाधन विकास मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा आथिक रूप से कमजार, प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति योजना वर्ष 2008 में प्रारंभ की गई है।

म0प्र0 राज्य के लिए निर्धारित छात्रवृत्तियों हेतु चयन परीक्षा 2022-23 दिनांक 06.11.2022 को आयोजित की जा रही है।

चयनित विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष प्रति विद्यार्थी रूपये 12000/- के मान से कक्षा 9 वीं से 12वीं तक छात्रवृत्ति दी जाती है। नियमित छात्रवृत्ति हेतु कक्षा 9 वी एवं 11 वी में न्यूनतम 55 प्रतिशत एवं कक्षा 10 वीं में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक छात्रवृत्ति निरंतर जारी रहने हेतु प्राप्त करना अनिवार्य है।

यह छात्रवृत्ति केवल शासकीय, शासकीय अनुदान प्राप्त एवं स्थानीय निकायों के विद्यालयों में अध्ययनरत नियमित विद्यार्थियों के लिए है।

NMMSS EXAM हेतु पात्रता

म.प्र. राज्य में स्थित केवल शासकीय/शासकीय अनुदान प्राप्त/स्थानीय निकायो द्वारा संचालित विद्यालयों में वर्ष 2022-23 में कक्षा 8 वीं में नियमित रूप से अध्ययनरत् ऐसे विद्यार्थी ही इस परीक्षा हेतु पात्र होंगे, जिन्होने कक्षा 7 में कम से कम “c” ग्रेड प्राप्त किया है एवं जिनके अभिभावकों की सकल वार्षिक आय 3.50 लाख (रू. तीन लाख पचास हजार मात्र) से अधिक नही हो।

NMMSS EXAM हेतु पाठ्यक्रम

राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा (NMMSS EXAM) हेतु कोई निर्धारित पाठ्यक्रम नहीं है। प्रश्नों का स्तर कक्षा 7 वी एवं 8 वी की परीक्षा के समान होगा।

NMMSS EXAM हेतु परीक्षा शुल्क

राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा (NMMSS EXAM) हेतु कोई शुल्क देय नहीं है।

NMMSS EXAM का माध्यम

राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा (NMMSS EXAM) का माध्यम हिन्दी अथवा अंग्रेजी होगा।

NMMSS EXAM में आरक्षण

म.प्र. राज्य द्वारा निर्धारित कोटा अनुसार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं निःशक्त विद्यार्थियों हेतु जिलेवार आरक्षण का प्रावधान होगा।

NMMSS EXAM 2022-23 DETAIL

परीक्षा का दिनांक व वार06.11.2022 ( रविवार)
परीक्षा शुल्कनि:शुल्क
NMMSS EXAM 2022-23 DETAIL

NMMSS EXAM 2022-23 समय

  • प्रातः 10.45 से 12.30 तक (MAT हेतु)
  • प्रातः 12.30 से 02.15 तक (SAT हेतु)

नोट – दोनों प्रश्नपत्रों के बीच विद्यार्थी को परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं होगी।

परीक्षाअवधिप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकअहर्ता अंक सामान्य वर्गअहर्ता अंक अजा/अजजा/निःशक्त वर्ग
मानसिक योग्यता परीक्षण (MAT)90 मिनिट909040% अर्थात 72 अंक32% अर्थात 58 अंक
शैक्षिकयोग्यता परीक्षण (SAT)90 मिनिट909040% अर्थात 72 अंक32% अर्थात 58 अंक

मानसिक योग्यता के अंतर्गत कुल 90 प्रश्नों में से प्रश्न समजातता, वर्गीकरण, श्रृंखला, आकृति, अवबोधन, छुपी हुई आकृतियों, कोडन-विकोडन, खंड समुच्चय समस्या सुलझाने आदि पर आधारित होगें।

शैक्षिक योग्यता के अंतर्गत कुल 90 प्रश्नों में से 35 प्रश्न विज्ञान के, 35 प्रश्न सामाजिक विज्ञान के तथा गणित विषय के 20 प्रश्न होगें।

NMMSS EXAM के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश

  • इस परीक्षा हेतु आवेदन केवल ऑन लाइन ही स्वीकार किये जायेंगे। किसी भी प्रकार मेन्युअल अथवा डाक द्वारा भेजे गये आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे ।
  • जाती प्रमाण पत्र एवं निःशक्तता प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति ऑनलाईन पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य है। अन्यथा आवेदक को सामान्य श्रेणी का माना जायेगा।
  • आय प्रमाण पत्र हेतु सकल वार्षिक आय का शपथ पत्र निर्धारित प्रारूप में संलग्न करना अनिवार्य है जिसका प्रारूप नियम पुस्तिका के साथ संलग्न है।
  • आवेदन पत्र ऑनलाईन भरने की प्रक्रिया एवं प्रवेश पत्र की प्राप्ति की लिंक राज्य शिक्षा केन्द्र की वेबसाईट पर अवगत करा दी जायेगी।
  • परीक्षा हेतु पुनःपरीक्षण/पुनर्मूल्यांकन का प्रावधान नहीं है।
  • परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक आने-जाने के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता आदि नहीं दिया जाएगा।
  • परीक्षार्थी प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र पहुंचे।
  • परीक्षा कक्ष में किसी भी प्रकार की किताब या कापी ,सेल्युलर, मोबाईल फोन, केल्कुलेटर, लॉग टेबल्स, नकल पर्चा किसी प्रकार का इलेक्ट्रानिक यंत्र आदि का उपयोग पूर्णतः वर्जित है।
  • सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे।
  • इस परीक्षा हेतु कोई ऋणात्मक अंक नही हैं।
  • उत्तरशीट परीक्षा उपरांत पर्यवेक्षक के पास अनिवार्य रूप से जमा करने होंगे।
  • परीक्षा हॉल में ले जाने हेतु आवश्यक सामग्री – प्रवेश-पत्र, केवल काला/नीला बॉलप्वाइंट पेन (जेल पेन का उपयोग मान्य नहीं होगा।)

आशा है आपकों इस पोस्ट से कुछ जानकारी मिली हो। अगर ऐसा है तो केमेन्ट बॉक्स में केमेन्ट कर जरूर बतायें और अपने प्रियजनों के साथ पोस्ट जरूर शेयर करें।

कृपया पोस्ट अपने प्रियजनों से शेयर करे -

Leave a Comment

error: Content is protected !!