सभी शिक्षको व विद्यार्थियों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश की खुश खबर।। Good News

स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा दिनांक 12 अप्रैल 2023 को जारी आदेश अनुसार मध्यप्रदेश के सभी शासकीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षको व अध्ययनरत बच्चों के लिए वर्ष 2023-24 में ग्रीष्मकालीन अवकाश की तिथियों की घोषणा कर दी है। स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा जारी इस आदेश में ग्रीष्मकालीन अवकाश के साथ साथ दशहरा अवकाश, दीपावली अवकाश व शीतकालीन अवकाश की भी घोषणा की गई है।


जारी आदेश अनुसार वर्ष 2023-24 में निम्नानुसार अवकाश रहेंगे

अवकाश का प्रकारसमयावधिरिमार्क
ग्रीष्मकालीन अवकाश01 मई 2023 से 15 जून 2023 तकविद्यार्थियों के लिए
ग्रीष्मकालीन अवकाश01 मई 2023 से 09 जून 2023 तकशिक्षकों के लिए
दशहरा अवकाश23 अक्टूबर 2023 से 25 अक्टूबर 2023 तकविद्यार्थियों/ शिक्षकों के लिए
दीपावली अवकाश10 नवम्बर 2023 से 15 नवम्बर 2023 तकविद्यार्थियों/ शिक्षकों के लिए
शीतकालीन अवकाश31 दिसम्बर 2023 से 04 जनवरी 2024 तकविद्यार्थियों/ शिक्षकों के लिए
Madhya Pradesh Schools Summer Vacation 2023-24

साथ ही वर्ष 2023-24 में शासकीय विद्यालयों के लिए नवीन शैक्षणिक सत्र 17 अप्रैल 2023 से प्रारंभ होगा।

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश पीडीएफ फ़ाइल देखने के लिये यहाँ क्लिक करेदेखे/डाऊनलोड

यदि आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया https://technomasterji.com वेबसाइट के कमेन्ट बॉक्स मे जरूर बतायें।

कृपया पोस्ट अपने प्रियजनों से शेयर करे -

Leave a Comment

error: Content is protected !!