
Table of Contents
उत्कृष्ट एवम् मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा 2023 रिजल्ट |
MPSOS SOE SOM 2023 RESULT
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दिनांक 04 अप्रैल 2023 को जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय एवम् विकासखण्ड स्तरीय मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है।
प्रदेश के उत्कृष्ट विद्यालय एवम् माडल स्कूलों में प्रवेश के लिये 05 मार्च 2023 को परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा सम्पन्न हुई।
प्राप्त जानकारी अनुसार इस परीक्षा में पूरे प्रदेश के 94 हजार 115 बच्चे शामिल हुए थे, जिसमें 42 हजार 101 बालिका एवं 52 हजार 14 बालकों के द्वारा द्वारा आवेदन किया गया था। परीक्षा में 21 हजार 77 बालक एवं 16 हजार 86 बालिकाओं के सहित कुल 37 हजार 163 बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं।
इस चयन परीक्षा में उत्तीर्ण परक्षार्थियों में 5 हजार 804 बालक एवं 4 हजार 323 बालिकाओं के सहित कुल 10 हजार 127 बच्चों का चयन उत्कृष्ट विद्यार्थियों में हुआ है। वहीं 6 हजार 227 बालक एवं 4 हजार 841 बालिकाओं सहित कुल 11 हजार 68 बच्चों का चयन मॉडल स्कूलों में हुआ है।
इस चयन परीक्षा में जो बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं लेकिन उनका चयन नहीं हो सका है, ऐसे बच्चों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस परीक्षा में 23 हजार 683 बालक एवं 20 हजार 557 बालिकाओं सहित कुल 44 हजार 240 बच्चे अनुतीर्ण हुए हैं, जबकि 7 हजार 254 छात्र एवं 5 हजार 458 छात्राओं सहित कुल 12 हजार 712 बच्चें चयन परीक्षा में अनुपस्थित रहे हैं।
उत्कृष्ट एवम् मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा 2023 रिजल्ट WEBSITE
परीक्षा-फल मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की बेबसाईट www.mpsos.nic.in पर देखा जा सकता है। हमारी वेबसाइट टेक्नोमास्टर पर प्रदाय लिंक के माध्यम से भी आसानी से देख सकते है।

उत्कृष्ट एवम् मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा 2023 रिजल्ट देखने के लिए सिर्फ रोल नम्बर की आवश्यकता होगी। उत्कृष्ट एवम् मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा 2023 रिजल्ट देखें – यहॉ क्लिक करें
उत्कृष्ट एवम् मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा 2023 जिले वार व बच्चों के नाम वार मेरिट लिस्ट
- मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा 2022 मेरिट लिस्ट देखें – यहॉ क्लिक करें
- उत्कृष्ट स्कूल प्रवेश परीक्षा 2022 मेरिट लिस्ट देखें – यहॉ क्लिक करें
MPSOS SOM SOE RESULT 2023 LINK
Official website | https://www.mpsos.nic.in/ |
Official website | https://mpsos.mponline.gov.in/ |
MP SOS SOM SOE RESULT LINK | Result |
आशा है आपको इससे उत्कृष्ट एवम् मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा 2023 रिजल्ट देखने मे आसानी हुई होगी। यदि हाँ तो कमैंट्स करके जरूर बताएं।
i am a student i want the result of excellence school very urgently but there is all site is closed so can you help me to ive my result please help me my roll no is 384190444and phone number is