GFMS PORTAL पर अतिथि शिक्षक हेतु आवेदन करने वाले आवेदको के लिए अच्छी खबर है। लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश, भोपाल द्वारा पूर्व में अतिथि शिक्षक GFMS पोर्टल पर अतिथि शिक्षक वेतन नवीन पंजीयन आधार ईकेवाईसी, पूर्व पंजीकृत आवेदनों में योग्यता में संशोधन तथा सत्यापन की तिथि 20 जुलाई 2012 निर्धारित की गई थी।
परंतु अतिथि शिक्षक हेतु किए गए बहुत से आवेदकों के द्वारा अतिथि शिक्षक GFMS पोर्टल पर किए गए आवेदन को सत्यापन नहीं करना पाये है। उक्त स्थिति को देखते हुए लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा GFMS पोर्टल को पुनः खोल दिया गया है और नवीन सीमा निर्धारित कर दी गयी है।
लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा नवीन निर्धारित की गई समय सीमा 25.08.2022 से 07.09.2022 तक है।
लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा निर्धारित की गई नवीन समय सीमा में अतिथि शिक्षक हेतु इच्छुक आवेदक अतिथि शिक्षक GFMS पोर्टल पर आवेदन कर सकते है। साथ ही जिन आवेदकों के द्वारा पूर्व वर्षों में आवेदन किया था वह आपने आवेदन में आधार-ईकेवायसी और शैक्षणिक योग्यता में सुधार कर सकता है।
अतिथि शिक्षक GFMS पोर्टल पर जिन आवेदकों के द्वारा नवीन आवेदन किये जायेंगे और जिन आवेदकों के आवेदन सत्यापन से शेष है, उन्हें भी इसी समय सीमा में अपने आवेदन निकटतम सत्यापन अधिकारी (प्राचार्य) से सत्यापन करवा कर ऑनलाइन करवा कर अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
आशा है आपकों इस पोस्ट से कुछ जानकारी मिली हो। अगर ऐसा है तो केमेन्ट बॉक्स में केमेन्ट कर जरूर बतायें और अपने प्रियजनों के साथ पोस्ट जरूर शेयर करें।
Gfms portal pr me login nhi kr pa rha hu,qki shi password dalne pr bhi match nhi ho rha h
पोर्टल में पासवर्ड री-सेट लिंक को क्लिक करने पर आप स्वयं पासवर्ड री-सेट कर ले, पासवर्ड आपके मोबाईल पर प्राप्त होगा। फिर नए पासवर्ड से लॉगिन करें।
Password dalne re set krne ke bad mobile number par koi bhi msg nhi a rha he