M SHIKSHA MITRA से बच्चों और शिक्षकों की उपस्थिति कैसे लगाये ??

M SHIKSHA MITRA से बच्चों और शिक्षकों की उपस्थिति कैसे लगाये ??

M SHIKSHA MITRA से बच्चों और शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज करने हेतु प्रारंभिक तौर पर राज्य शिक्षा भोपाल द्वारा जिला शाजापुर, छिंदवाड़ा और बड़वानी को पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में चयनित किया गया है। और जिले के समस्त प्राचार्य और प्रधानापाठको को M SHIKSHA MITRA मोबाइल एप्प के माध्यम से बच्चों और शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज करने हेतु निर्देशित किया गया है। आइए जानते है एम शिक्षा मित्र मोबाइल एप्प से बच्चों और शिक्षकों की उपस्थिति कैसे दर्ज की जान है ??

M SHIKSHA MITRA से बच्चों और शिक्षकों की उपस्थिति लगाने हेतु आवश्यक बिंदु

  • संबंधित शिक्षक या प्रभारी के मोबाइल में एम शिक्षा मित्र का लेटेस्ट वर्जन होना चाहिये। वर्तमान में एम शिक्षा मित्र का 14.2.14 अपडेट वर्जन है।
  • संबंधित शिक्षक या प्रभारी एडुकेशन पोर्टल पर संबंधित शाला में शाला प्रभारी के रूप में नियुक्त होना चाहिये। पोर्टल पर प्रभारी नियुक्त नही होने पर आप आपके विकास खंड के बीआरसी कार्यालय सम्पर्क कर सकते है।
  • संबंधित शिक्षक की एडुकेशन पोर्टल पर सही शाला में पदस्थापना होनी चाहिए। वरना संबंधित शाला प्रभारी द्वारा उक्त शिक्षक की उपस्थिति दर्ज नही जा सकती। किसी शिक्षक पदस्थापना गलत शाला में होने पर शिक्षक अपने डीडीओ में सम्पर्क कर सही शाला पदस्थापना करवा सकता है।
  • एम शिक्षा मित्र में शिक्षक वर्तमान दिन की ही उपस्थिति दर्ज कर सकता है।

M SHIKSHA MITRA डाउनलोड या अपडेट करना

बहुत से शिक्षकों के मोबाइल में M SHIKSHA MITRA मोबाइल एप्प डाउनलोड तो है, परन्तु अपडेट वर्जन नही है। या हो सकता है किसी शिक्षक के मोबाइल में एम शिक्षा मित्र मोबाइल एप्प डाउनलोड ना हो। उक्त दोनों स्थिति को देखते हुए आपको एम शिक्षा मित्र डाउनलोड और अपडेट करने के लिये लिंक उपलब्ध कराई जा रही है, आप लिंक पर क्लिक कर अपना एम शिक्षा मित्र अपडेट कर ले या नया डाउनलोड कर ले

  • M SHIKSHA MITRA एप्प डाउनलोड या अपडेट करने के लिएक्लिक करे 👈
  • आप प्ले स्टोर पर जा कर भी डायरेक्ट m shiksha mitra एप्प डाउनलोड या अपडेट कर सकते हो।

M SHIKSHA MITRA से बच्चों और शिक्षकों की उपस्थिति लगाना

M Shiksha Mitra Attendence
एम शिक्षा मित्र हाज़री मोड्यूल

एम शिक्षा मित्र में शिक्षक द्वारा अपनी शिक्षक यूनिक आईडी व पासवर्ड से लॉगिन करने पर चित्र अनुसार हाज़री ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ना होगा।

M Shiksha Mitra Attendence
एम शिक्षा मित्र हाज़री

हाज़री ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ने पर तीन ऑप्शन प्राप्त होंगे। चित्रानुसार जिससे छात्र, शिक्षक, शैक्षणिक गतिविधी प्रगति होंगे। छात्र पर क्लिक करके विद्यालय में मैप बच्चों की उपस्थिति दर्ज कर सकते है। शिक्षक ऑप्शन पर क्लिक कर शाला में पदस्थ शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज कर सकते है।

M Shiksha Mitra Attendence
एम शिक्षा मित्र कक्षा वार उपस्थिति

छात्र पर क्लिक करते ही स्कूल की कैटेगरी अनुसार कक्षायें प्रदर्शित होगी। प्राथमिक विद्यालय होने पर कक्षा 1 से 5 प्रदर्शित होगी। माध्यमिक विद्यालय होने पर कक्षा 6 से 8 प्रदर्शित होगी। प्राथमिक सह माध्यमिक होने पर कक्षा 1 से 8 प्रदर्शित होगी। एक शाला एक परिसर होने पर 1 से 10 या 1 से 12 प्रदर्शित होगी। जिस कक्षा के बच्चों की उपस्थिति दर्ज करना हो उस कक्षा के ऑप्शन को क्लिक करना होगा।

M Shiksha Mitra Attendence
एम शिक्षा मित्र से बच्चों की उपस्थिति

जिस कक्षा पर आप क्लिक करोगे उस कक्षा में मैप हुए बच्चे उपस्थिति हेतु प्रदर्शित होगे। उपस्थिति हेतु सभी बच्चों पर टिक होगा। आपको सिर्फ जो बच्चे अनुपस्थित होंगे उन्हें अनटिक करना होगा। उक्त प्रक्रिया पूर्ण होने पर आगे बढ़े पर क्लिक करना होगा।

M Shiksha Mitra Attendence
एम शिक्षा मित्र से बच्चों की उपस्थिति

आगे बढ़ने पर अंत मे उस कक्षा की कुल दर्ज, कुल उपस्थित और कुल अनुपस्थित बच्चों की संख्या का सारांश प्रदर्शित होगा। शिक्षक को एक बार अवश्य चेक कर लेना चाहिए की जो जानकारी दर्ज की जा रही है वह सही हो। जानकारी सही होने पर उपस्थिति दर्ज करे ऑप्शन पर क्लिक कर उपस्थिति दर्ज करना होगा।

M Shiksha Mitra Attendence
M Shiksha Mitra Shikshak Upsthiti

हाजरी आपशन पर क्लिक करने के पश्चात शिक्षक आपशन पर क्लिक करने पर चित्रानुसार आपशन प्रदर्शित होंगे। जिसमे आना, जाना संबंधित शिक्षक स्वयं दर्ज सकता है। परंतु शिक्षकों की उपस्तिथि प्रभारी द्वारा ही दर्ज की जा सकेगी।

आशा है आपको उक्त जानकारी से कुछ सहायता मिली हो। अगर ऐसा है तो कंमेंट करके जरूर बताये। साथ ही अपने शिक्षक साथी को भी पोस्ट जरूर share करे। Techno masterji के telegram चैनल से जरूर जुड़े।

कृपया पोस्ट अपने प्रियजनों से शेयर करे -

Leave a Comment

error: Content is protected !!