मध्यप्रदेश विशिष्ट आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं वर्ष 2023-24 प्रवेश प्रकिया प्रारंभ

विशिष्ट आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं वर्ष 2023-24 प्रवेश | Specialized Residential Schools Admission 2023-24

विशिष्ट आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं वर्ष 2022-23 प्रवेश प्रकिया जन जातीय कार्य विभाग मध्यप्रदेश द्वारा प्रारंभ कर दी गई है।

  • आवेदन प्रारंभ तिथि : 20.11.2022
  • आवेदन की अंतिम तिथि : 25.12.2022 

 विभागीय विशिष्ट आवासीय विद्यालयों में सीट संख्या

विद्यालय का प्रकारकक्षा 6वीं
बालकबालिकायोग
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय183018603690
कन्या शिक्षा परिसर047804780
आदर्श आवासीय विद्यालय2800280
योग211066408750

नोट:- उपरोक्त सीट संख्या में कमी अथवा वद्धि हो सकती है। उपरोक्त विशिष्ट आवासीय विद्यालयों में प्रवेश राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा।

प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम

क्र.परीक्षा का विवरणदिनांकसमय
1ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रारंभिक तिथि20.11.2022प्रातः 11.00 बजे से
2ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि25.12.2022सायं 05.00 बजे तक
3प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की प्रारंभिक तिथि16.01.2023प्रातः 10.00 बजे से परीक्षा तक
4परीक्षा की तिथि एवं समय29.01.2023प्रातः 10.00 से 01.00 बजे तक

परीक्षा केन्द्र : जिला विकासखण्ड मुख्यालय के निर्धारित विद्यालय।

आवेदन प्रक्रिया

  • कक्षा 5वीं में अध्ययनरत जनजाति वर्ग,विशिष्ट पिछड़ी जनजाति (बैगा,भारिया या सहरिया),विमुक्त जनजातियाँ, घुमक्कड़ एवं अर्घघुमक्कड़ समुदाय (DNT/NT/SNT) के अलावा वे बच्चे, जिन्होंने अपने माता-पिता को वामपंथी उग्रवाद/उग्रवाद/कोविड आदि के कारण खो दिया है तथा विधवा की संतान, दिव्यांग एवं दिव्यांग माता-पिता की संतान,अनाथ या भूमिदाता (जिन्होंने विद्यालय भवन निर्माण के लिए भूमि दान की हो)वर्ग के विद्यार्थी विभागीय वेबसाइट https://www.tribal.mp.gov.in/mptaas के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करसकते हैं।.
  • मेरिट सूची में चयनित होने एवं न्यूनतम योग्यता प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अपने विकल्प के अनुसार विद्यालयों में रिक्त सीट के विरुद्ध चयन हेतु पात्र होंगे। 
  • उल्लेखित विशिष्ट आवासीय विद्यालयों में प्रवेश परीक्षा, विस्तृत गाइडलाइन एवं विद्यालयों की सूची तथा रिक्त सीटों के विवरण संबंधी विस्तृत जानकारी वेबसाइट https://www.tribal.mp.gov.in पर उपलब्ध है।
कृपया पोस्ट अपने प्रियजनों से शेयर करे -

Leave a Comment

error: Content is protected !!