National Achievement Survey। राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे ।
प्रिय शिक्षक साथियों,
जैसा कि आपको विदित होगा कि 12 नवंबर 2021 को NAS राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे होना प्रस्तावित है। एवं इस समय समस्त शिक्षा विभाग का पूरा जोर NAS, राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे पर ही है। साथ ही सभी शिक्षक साथियों से आशा है कि समय रहते NAS, राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे की तैयारी कर, बच्चों की भी इसकी तैयारी करवा ले। इस हेतु राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा पूर्व में ही NAS सर्वे हेतु कक्षा 3,5 व 8 हेतु अभ्यास प्रश्न बैंक उपलब्ध कराए गए है।
राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे के अंतर्गत बच्चों के अभ्यास हेतु राज्य शिक्षा केन्द्र के द्वारा भेजी गई अभ्यास प्रश्न बैंक, नीचे दी जा रही लिंक पर क्लिक कर आप देख/डाऊनलोड भी कर सकते हो-
राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा जारी इन अभ्यास प्रश्नबैंक में से प्रति सप्ताह प्रति विषय 10-10 प्रश्न चयन कर टेस्ट पेपर प्रति शुक्रवार दीजिलेप ग्रुप पर बच्चों को अभ्यास हेतु राज्य स्तर से भेजे जा रहे है।
अभी तक जारी सभी कक्षा 3,5 व 8 हेतु सभी टेस्ट पेपर आपको एक साथ उपलब्ध कराए जा रहे है, आशा है इससे आपको आसानी होगी और साथ ही बच्चों को भी तैयारी करवाने में सहूलियत होगी। आप अपनी सुविधा अनुसार इन टेस्ट पेपर को फोटोकॉपी भी करवा सकते हो या ब्लैक बोर्ड पर लिखकर भी अभ्यास करवा सकते हो।
प्रथम सप्ताह जारी टेस्ट पेपर –
1. कक्षा 3- टेस्ट पेपर देखे/डाऊनलोड करे
2. कक्षा 5- टेस्ट पेपर देखे/डाऊनलोड करे
3. कक्षा 8- टेस्ट पेपर देखे/डाऊनलोड करे
द्वितीय सप्ताह जारी टेस्ट पेपर –
1. कक्षा 3- टेस्ट पेपर देखे/डाऊनलोड करे
2. कक्षा 5- टेस्ट पेपर देखे/डाऊनलोड करे
3. कक्षा 8- टेस्ट पेपर देखे/डाऊनलोड करे
तृतीय सप्ताह जारी टेस्ट पेपर –
1. कक्षा 3- टेस्ट पेपर देखे/डाऊनलोड करे
2. कक्षा 5- टेस्ट पेपर देखे/डाऊनलोड करे
3. कक्षा 8- टेस्ट पेपर देखे/डाऊनलोड करे
चतुर्थ सप्ताह जारी टेस्ट पेपर –
1. कक्षा 3- टेस्ट पेपर देखे/डाऊनलोड करे
2. कक्षा 5- टेस्ट पेपर देखे/डाऊनलोड करे
3. कक्षा 8- टेस्ट पेपर देखे/डाऊनलोड करे
पंचम सप्ताह जारी टेस्ट पेपर –
1. कक्षा 3- टेस्ट पेपर देखे/डाऊनलोड करे
2. कक्षा 5- टेस्ट पेपर देखे/डाऊनलोड करे
3. कक्षा 8- टेस्ट पेपर देखे/डाऊनलोड करे
छष्टम सप्ताह जारी टेस्ट पेपर –
1. कक्षा 3- टेस्ट पेपर देखे/डाऊनलोड करे
2. कक्षा 5- टेस्ट पेपर देखे/डाऊनलोड करे
3. कक्षा 8- टेस्ट पेपर देखे/डाऊनलोड करे
सप्तम सप्ताह जारी टेस्ट पेपर –
1. कक्षा 3- टेस्ट पेपर देखे/डाऊनलोड करे
2. कक्षा 5- टेस्ट पेपर देखे/डाऊनलोड करे
3. कक्षा 8- टेस्ट पेपर देखे/डाऊनलोड करे
अष्टम सप्ताह जारी टेस्ट पेपर –
1. कक्षा 3- टेस्ट पेपर देखे/डाऊनलोड करे
2. कक्षा 5- टेस्ट पेपर देखे/डाऊनलोड करे
3. कक्षा 8- टेस्ट पेपर देखे/डाऊनलोड करे
नवम सप्ताह जारी टेस्ट पेपर –
1. कक्षा 3- टेस्ट पेपर देखे/डाऊनलोड करे
2. कक्षा 5- टेस्ट पेपर देखे/डाऊनलोड करे
3. कक्षा 8- टेस्ट पेपर देखे/डाऊनलोड करे
दशम सप्ताह जारी टेस्ट पेपर –
1. कक्षा 3- Coming Soon
2. कक्षा 5- Coming Soon
3. कक्षा 8- Coming Soon
शिक्षक इन प्रश्नों को शिक्षक बच्चों से व्यक्तिशः संपर्क से पहले हल करके देखेंगे, उसके बाद बच्चों को अभ्यास पश्चात त्रुटि सुधार व फ़ीडबैक देंगे।
कृपया आपको पोस्ट अच्छी और उपयोगी लगी हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही आपको किसी विषय के संबंध कोई दुविधा या किसी समस्या हो तो आप मुझे contant us पेज पर अपनी समस्या लिख कर भेज सकते है।
लगातार अपडेट के लिए ईमेल सब्सक्राइब जरूर कर ले।