National Achievement Survey। राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे ।
प्रिय शिक्षक साथियों,
जैसा कि आपको विदित होगा कि 12 नवंबर 2021 को NAS राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे होना प्रस्तावित है। NAS, राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे कक्षा 3,5,8 के साथ साथ कक्षा 10 में भी होना है। NAS 2021 कक्षा 10वी के बच्चों की तैयारी के लिए , मध्यप्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा कक्षा 10 के सभी विषय के अभ्यास प्रश्न बैंक उपलब्ध कराए गए। जो आपको लिंक के माध्यम से उपलब्ध कराए जा रहे है। आशा है कि हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी में कक्षा 10वी के शिक्षकों के साथ साथ उस कक्षा के विद्यार्थियों को भी NAS की तैयारी में इससे मदद मिलेगी।
राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे के अंतर्गत बच्चों के अभ्यास हेतु मध्यप्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय के द्वारा भेजी गई अभ्यास प्रश्न बैंक, नीचे दी जा रही लिंक पर क्लिक कर आप देख/डाऊनलोड भी कर सकते हो-
1. कक्षा 10 अंग्रेजी – प्रश्न बैंक देखे/डाऊनलोड करें
2. कक्षा 10 गणित – प्रश्न बैंक देखे/डाऊनलोड करें
3. कक्षा 10 विज्ञान – प्रश्न बैंक देखे/डाऊनलोड करें
4. कक्षा 10 हिन्दी – प्रश्न बैंक देखे/डाऊनलोड करें
5. कक्षा 10 सा.विज्ञान – प्रश्न बैंक देखे/डाऊनलोड करें
साथ ही साथ राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे के अंतर्गत कक्षा 3,5 व 8 के बच्चों के अभ्यास हेतु राज्य शिक्षा केन्द्र के द्वारा भेजी गई अभ्यास प्रश्न बैंक, नीचे दी जा रही लिंक पर क्लिक कर आप देख/डाऊनलोड भी कर सकते हो-
कृपया आपको पोस्ट अच्छी और उपयोगी लगी हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही आपको किसी विषय के संबंध कोई दुविधा या किसी समस्या हो तो आप मुझे contant us पेज पर अपनी समस्या लिख कर भेज सकते है।
लगातार अपडेट के लिए ईमेल सब्सक्राइब जरूर कर ले।