कक्षा 10वीं व 12वीं प्री-बोर्ड परीक्षा तिथि जारी || Latest News

लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा हाईस्कूल (कक्षा 10वीं) एवं हायर सेकेंडरी (कक्षा 12वीं) प्री-बोर्ड परीक्षा की समय-सारणी सत्र 2025-26 जारी कर दी गई है। परीक्षाएं जनवरी 2026 में आयोजित की जाएंगी।


📘 कक्षा 12वीं (हायर सेकेंडरी) परीक्षा समय सारणी 2025-26

समय: प्रातः 11:00 बजे से 2:00 बजे तक

क्रमांक दिनांक दिन विषय
1 05.01.2026 सोमवार भूगोल / इन्फॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस / क्रॉप प्रोडक्शन एंड हॉर्टिकल्चर
2 06.01.2026 मंगलवार भौतिक शास्त्र / अर्थशास्त्र / एनिमल हसबेंड्री / विज्ञान के तत्व
3 07.01.2026 बुधवार हिन्दी
4 08.01.2026 गुरुवार गणित
5 09.01.2026 शुक्रवार अंग्रेज़ी / संस्कृत
6 10.01.2026 शनिवार व्यवसाय अध्ययन / राजनीति शास्त्र / जीव विज्ञान / शरीर रचना एवं स्वास्थ्य
7 13.01.2026 मंगलवार रसायन शास्त्र / इतिहास / लेखाशास्त्र / कम्प्यूटर एप्लीकेशन / गृह प्रबंधन

📗 कक्षा 10वीं (हाईस्कूल) परीक्षा समय सारणी 2025-26

समय: प्रातः 11:00 बजे से 2:00 बजे तक

क्रमांक दिनांक दिन विषय
1 06.01.2026 मंगलवार हिन्दी
2 07.01.2026 बुधवार सामाजिक विज्ञान
3 08.01.2026 गुरुवार संस्कृत
4 09.01.2026 शुक्रवार अंग्रेज़ी
5 10.01.2026 शनिवार विज्ञान
6 13.01.2026 सोमवार गणित (Basic / Standard)

📌 महत्वपूर्ण निर्देश

  • विद्यार्थियों को परीक्षा कक्ष में 30 मिनट पहले उपस्थित होना अनिवार्य है।
  • उत्तरपुस्तिका परीक्षा प्रारंभ होने से 10 मिनट पूर्व वितरित की जाएगी।
  • प्रश्नपत्र परीक्षा शुरू होने से 5 मिनट पहले दिया जाएगा।
  • परीक्षा समाप्त होने के बाद अगले कार्य दिवस से नियमित कक्षाएं संचालित होंगी।
  • यदि किसी जिले में स्थानीय अवकाश घोषित होता है तो परीक्षा निर्देशानुसार आयोजित की जाएगी।

🔗 आधिकारिक जानकारी

यह समय-सारणी लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा जारी की गई है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट या अपने विद्यालय से संपर्क करें।

Source: www.technomasterji.com

लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा जारी टाइम टेबल देखेयहाॅ क्लिक करे

कृपया आपको पोस्ट अच्छी और उपयोगी लगी हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर जरूर बताएं। 

साथ ही आपको किसी विषय के संबंध कोई दुविधा या किसी समस्या हो तो आप मुझे contant us पेज पर अपनी समस्या लिख कर भेज सकते है। 

लगातार अपडेट के लिए फेसबुक पेज जरूर जॉइन कर ले। और अपने शिक्षक साथियों तक व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर जरूर करे।

कृपया पोस्ट अपने प्रियजनों से शेयर करे -

Leave a Comment

error: Content is protected !!