श्रमोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025-26।Shramoday Vidyalaya Admission Exam 2025-26 || Latest News !!!

श्रमोदय विद्यालय परिचय

श्रमोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025-26।Shramoday Vidyalaya Admission Exam 2025-26 Latest News !!!
श्रमोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025-26।Shramoday Vidyalaya Admission Exam 2025-26 Latest News !!!

मध्यप्रदेश शासन श्रम विभाग के अंतर्गत मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा पंजीकृत श्रमिकों के बालक-बालिकाओं की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा हेतु प्रदेश के 4 बड़े शहरों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर एवं जबलपुर में श्रमोदय आवासीय विद्यालय स्थापित किए गए हैं। इन विद्यालयों में कक्षा 6वीं से 12वीं तक अध्ययन हेतु पात्र विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश दिया जाता है। पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बालक-बालिकाओं की शिक्षा, आवास, पठन-पाठन सामग्री आदि का संपूर्ण व्यय विभाग, मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल, भोपाल द्वारा किया जाता है। श्रमोदय आवासीय विद्यालय शैक्षणिक सत्र 2018-19 से सफलतापूर्वक संचालित है। यह विद्यालय दिनांक 10 जून 2022 को स्कूल शिक्षा विभाग को हस्तांतरित किये गये है, श्रमोदय आवासीय विद्यालय भोपाल, इंदौर, ग्वालियर एवं जबलपुर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबध्द है। चारों श्रमोदय आवासीय विद्यालयों की अधोसंरचना उच्च स्तर की है तथा विद्यार्थियों की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा एवं सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालय सर्व सुविधा संपन्न है। शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेश हेतु विद्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है. प्रवेश परीक्षा संबंधी संपूर्ण विवरण आगामी पृष्ठों पर दिया गया है।

श्रमोदय विद्यालय उद्देश्य

  • पंजीकृत श्रमिकों के बालक बालिकाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना।
  • इन विद्यालयों के माध्यम से पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बालक बालिकाओं का शारीरिक, बौद्धिक, सांस्कृतिक, नैतिक विकास करना एवं नेतृत्व क्षमता विकसित करना।
  • गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के माध्यम से छात्र छात्राओं को विकास के समान अवसर प्रदान करना।

श्रमोदय विद्यालय चयन प्रक्रिया

चारों श्रमोदय आवासीय विद्यालय में कक्षा 6, 7, 8, एवं 9 में छात्र / छात्राओं का चयन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा। प्रवेश परीक्षा वस्तुनिष्ठ होगी। प्रवेश परीक्षा हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान / पर्यावरण अध्ययन, सामान्य अभिरूचि एवं तर्कशक्ति विषयों में आयोजित की जायेगी। प्रश्न-पत्र का पूर्णांक 100 अंकों का होगा, जिसका विषयवार विवरण निम्नानुसार है-

क्र.विषय का नामप्रश्न संख्यानिर्धारित अंकपरीक्षा अवधि
1.हिन्दी151502 घंटे
2.अंग्रेजी1515
3.गणित1515
4.सामाजिक विज्ञान / पर्यावरण अध्ययन1515
5.विज्ञान1515
6.सामान्य अभिरूचि एवं तर्कशक्ति2525
Total100100
  • अभ्यर्थी को चयन हेतु प्रवेश परीक्षा में कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
  • कक्षा 6वीं, 7वीं, 8वीं एवं 9वीं में प्रवेश हेतु आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा का पाठ्यक्रम अध्ययनरत कक्षा के माध्यमिक शिक्षा मण्डल, भोपाल मध्यप्रदेश के स्तर का होगा तथा कुछ प्रश्न इससे उच्च स्तर के भी हो सकते हैं।

श्रमोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा आवेदन हेतु महत्वपूर्ण तिथियाँ

क्र.विवरणतिथि
1.श्रमोदय आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025 की विज्ञप्ति30 दिसम्बर 2024
2.आवेदन ऑनलाइन भरे जाने की आरंभ तिथि10 जनवरी 2025
3.आवेदन ऑनलाइन भरे जाने की अंतिम तिथि30 जनवरी 2025
4.प्रवेश परीक्षा 09 फरवरी 2025

श्रमोदय आवासीय विद्यालय भोपाल इंदौर, ग्वालियर एवं जबलपुर में छात्र-छात्राओं के प्रवेश हेतु श्रमोदय आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025 मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल के माध्यम से आयोजित की जा रही है।

श्रमोदय विद्यालय प्रवेश हेतु सीट संख्या का विवरण

श्रमोदय आवासीय विद्यालय भोपाल, इंदौर, ग्वालियर एवं जबलपुर में कक्षा 6वीं हेतु प्रत्येक विद्यालय के लिये निर्धारित 160 सीटों पर प्रवेश दिया जायेगा तथा कक्षा 7, 8 एवं 9वीं में पूर्व शैक्षणिक सत्र 2024-25 में रिक्त रह गई सीटों पर प्रवेश दिया जायेगा। परिस्थिति अनुरूप विद्यालयवार रिक्त सीटों का विवरण परिवर्तनीय होगा।

विद्यालय वार रिक्त सीटों का विवरण – – – – – यहॉ देखे

श्रमोदय विद्यालय प्रवेश हेतु योग्यता

अभ्यर्थी के माता / पिता म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिक हो व उनके पास वैध पंजीयन प्रमाण पत्र होना अनिवार्य हो ।

अभ्यर्थी जिस श्रमोदय विद्यालय में प्रवेश लेना चाहते है। निर्माण श्रमिक का पंजीयन उस श्रमोदय विद्यालय से संबद्ध जिले में हो।

प्रवेश परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थी उस जिले, जिससे संबद्ध श्रमोदय विद्यालय में वह प्रवेश लेना चाहता है/ चाहती है की किसी सरकारी सहायता प्राप्त / अन्य मान्यता प्राप्त विद्यालयों अथवा सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत संचालित मान्यता प्राप्त विद्यालय अथवा राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय संस्थान से योग्यता प्रमाण पत्र “बी” सहित पूर्व शैक्षणिक सत्र 2024-25 के दौरान कक्षा 5वीं / 6वीं / 7वीं / 8वीं में अध्ययनरत होना चाहिये।

ऐसे अभ्यर्थी जिनके माता / पिता मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना में पंजीकृत है ये यदि भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार के रूप में पंजीयन की पात्रता रखते हैं तो वे उनके माता पिता द्वारा म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल का पंजीयन प्रमाण प्रस्तुत करने पर आवेदन कर सकेंगे।

श्रमोदय विद्यालय प्रवेश हेतु परीक्षा केन्द्र व भाषा

पंजीकृत निर्माण श्रमिक जिस जिले से ऑनलाइन पंजीकृत हैं, उसकी संतान जो परीक्षा में सम्मिलित होना चाहती है, उसी संबंधित जिले के मुख्यालय पर बनाये गये परीक्षा केन्द्र, जिसका उल्लेख अभ्यर्थी को जारी प्रवेश पत्र में किया जायेगा, से ही प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हो सकता है। किसी अभ्यर्थी को अन्य किसी भी परीक्षा केन्द्र में बैठने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा केन्द्र परिवर्तन की कोई प्रार्थना स्वीकार नहीं की जायेगी। किसी भी अभ्यर्थी को मूल प्रवेश पत्र के बिना प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित नहीं होने दिया जायेगा। परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थी के फोटोयुक्त मूल पहचान पत्र की जांच की जायेगी। अतः मूल पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड / बैंक पासबुक / विद्यालय द्वारा जारी पहचान पत्र / किसी राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र के साथ ही परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होना अनिवार्य होगा।

प्रवेश परीक्षा प्रश्न-पत्र हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगें।

श्रमोदय विद्यालय प्रवेश हेतु आयु सीमा

क्र.कक्षाआयुसीमा
1.6वींजन्मतिथि 01/04/2012 से पूर्व की 31/03/2015 के बाद की न हो
2.7वींजन्मतिथि 01/04/2011 से पूर्व की 31/03/2014 के बाद की न हो
3.8वींजन्मतिथि 01/04/2010 से पूर्व की 31/03/2013 के बाद की न हो
4.9वींजन्मतिथि 01/04/2009 से पूर्व की 31/03/2012 के बाद की न हो

श्रमोदय आवासीय प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया

  • प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन पूर्णतः ऑनलाईन पद्धति से एम.पी. ऑनलाइन के पोर्टल www.mponline.gov.in पर किये जायेंगे।
  • ऑनलाइन फार्म भरने हेतु पंजीकृत (ऑनलाईन रजिस्टर्ड) निर्माण श्रमिकों के पुत्र/पुत्रियाँ ही पात्र होंगे। श्रमोदय आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिये आवेदक को सर्वप्रथम वेबसाइट www.mponline.gov.in पर जाकर “श्रमोदय आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025” पर क्लिक करना होगा।
  • ऑनलाईन आवेदन, आवेदक द्वारा एक ही बार किया जा सकता है। एक परिवार के एक से अधिक आवेदक (निर्माण श्रमिक के परिवार के एक से अधिक संतान) होने पर उन्हें श्रमोदय आवासीय विद्यालय के पोर्टल पर पृथक-पृथक पंजीयन करना होगा तथा पंजीयन उपरांत आवेदन भरने की प्रक्रिया की जा सकेगी।
  • आवेदन किये जाने के उपरांत आवेदक को पोर्टल से ही किये गये आवेदन की फोटोयुक्त रसीद प्राप्त होगी।
  • ऑनलाइन आवेदन में समस्त प्रविष्टियाँ ध्यानपूर्वक की जायें। आवेदन ऑनलाइन किये जाने / भरे/ जमा (Submit) किए जाने के उपरांत उसमें संशोधन नहीं किया जा सकेगा।
  • आवेदन पूर्णतः निःशुल्क है।

प्रवेश परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के अभिभावकों को प्रवेश के समय निम्नलिखित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होंगे

  • पहचान पत्र (जैसे- आधारकार्ड / वोटर कार्ड / बी.पी.एल. कार्ड / राशन एवं बैंक पासबुक)।
  • निर्माण श्रमिक का अद्यतन वैध ऑनलाइन पंजीयन प्रमाण पत्र ( कर्मकार कार्ड)।
  • निवास का प्रमाण पत्र (जैसे- सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मूल निवासी प्रमाण पत्र ) ।
  • अभ्यर्थी का जन्म प्रमाण पत्र।
  • पूर्व विद्यालय से प्राप्त स्थानांतरण प्रमाण पत्र।
  • अभ्यर्थी एवं अभिभावक का आधार कार्ड।
  • अंतिम उत्तीर्ण कक्षा की अंकसूची ।
  • परिवार का आय प्रमाण पत्र।
  • परिवार की समग्र आई.डी ।

कृपया आपको पोस्ट अच्छी और उपयोगी लगी हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर जरूर बताएं। 

साथ ही आपको किसी विषय के संबंध कोई दुविधा या किसी समस्या हो तो आप मुझे contant us पेज पर अपनी समस्या लिख कर भेज सकते है। 

लगातार अपडेट के लिए फेसबुक पेज जरूर जॉइन कर ले। और अपने शिक्षक साथियों तक व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर जरूर करे।

कृपया पोस्ट अपने प्रियजनों से शेयर करे -

Leave a Comment

error: Content is protected !!