एंडलाइन टेस्ट 2022-23 संबंधी विस्तृत निर्देश जारी | Endline Test 2022-23

एंडलाइन टेस्ट 2022-23 संबंधी विस्तृत निर्देश जारी

दक्षता उन्नयन कार्यक्रम अंतर्गत राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा समस्त प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं में कक्षा 3 से 8 में अध्ययनरत् समस्त विद्यार्थियों की हिन्दी, गणित एवं अंग्रेजी की मूलभूत दक्षताओं की स्थिति पता करने के उद्देश्य से जून माह में बेसलाइन टेस्ट लिये जाने एवं प्रत्येक कक्षा में विद्यार्थी के दक्षता स्तर के अनुरूप अंकुर, तरूण व उमंग तीन समूह बनाये जाने एवं तदानुरूप दक्षता उन्नयन हेतु विशेष कक्षाएं संचालित किये जाने के निर्देश दिये गये थे।

दक्षता उन्नयन कार्यक्रम अंतर्गत बेसलाइन टेस्ट के आधार पर विद्यार्थियों की प्रगति ट्रेक करने के उद्देश्य से प्रत्येक शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में कक्षा 3 से 8 में अध्यनरत् समस्त बच्चों का एण्डलाइन टेस्ट दिनाँक 06 से 08 सितम्बर 2022 की अवधि में राज्य द्वारा उपलब्ध कराए गये एण्डलाइन टेस्ट टूल्स द्वारा कक्षा/विषय शिक्षक द्वारा संपादित किये जाने हेतु पुनः निर्देशित किया गया है।

एण्डलाइन टेस्ट 2022-23 (Endline Test 2022-23) का स्वरूप व प्रक्रिया

  • समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में कक्षा 3 से 8 हेतु
  • सम्मिलित विषय- हिन्दी, अंग्रेजी एवं गणित
  • एण्डलाइन टेस्ट हेतु टूल का स्वरूप एवं प्रक्रिया बेसलाइन टेस्ट टूल के समान ही होगी एवं . विद्यार्थियों का स्तर आकलन संबंधी निर्देश भी बेसलाइन टेस्ट के समान ही रहेंगें।

एण्डलाइन टेस्ट 2022-23 संबंधी सामग्री

एण्डलाइन टेस्ट सामग्री की सूची – प्राथमिक शाला हेतु (कक्षा 3 से 5 तक)

1टूलएण्डलाइन टेस्ट हिन्दी, अंग्रेजी व गणित की बुनियादी दक्षता की जांच कक्षा 3 से 5
(प्रत्येक शाला हेतु 1-1 प्रति)
2मूल्यांकन प्रपत्रविद्यार्थीवार मूल्यांकन प्रपत्र विषय- हिन्दी, अंग्रेजी व गणित (एण्डलाइन टेस्ट)
(कक्षावार 1-1 प्रति)
3संकलन प्रपत्रशालावार संकलन प्रपत्र विषय- हिन्दी, अंग्रेजी व गणित (एण्डलाइन टेस्ट)
प्रपत्र (कक्षावार 1-1 प्रति)
4एण्डलाइन टेस्टविद्यार्थियों का स्तर आकलन संबंधी निर्देश (बुनियादी दक्षता जाँच हेतु) कक्षा 3 से 5
(शालावार 01 प्रति)
प्राथमिक शाला हेतु (कक्षा 3 से 5 तक)



एण्डलाइन टेस्ट सामग्री की सूची – माध्यमिक शाला हेतु (कक्षा 6 से 8 तक)

1टूलएण्डलाइन टेस्ट हिन्दी, अंग्रेजी व गणित की बुनियादी दक्षता की जांच कक्षा 6 से 8
(प्रत्येक शाला हेतु 1-1 प्रति)
2मूल्यांकन प्रपत्रविद्यार्थीवार मूल्यांकन प्रपत्र विषय- हिन्दी, अंग्रेजी व गणित (एण्डलाइन टेस्ट)
(कक्षावार 1-1 प्रति)
3संकलन प्रपत्रशालावार संकलन प्रपत्र विषय- हिन्दी, अंग्रेजी व गणित (एण्डलाइन टेस्ट)
प्रपत्र (कक्षावार 1-1 प्रति)
4एण्डलाइन टेस्टविद्यार्थियों का स्तर आकलन संबंधी निर्देश (बुनियादी दक्षता जाँच हेतु) कक्षा 6 से 8
(शालावार 01 प्रति)
माध्यमिक शाला हेतु (कक्षा 3 से 5 तक)

एण्डलाइन टेस्ट 2022-23 सामग्री की प्रति शालाओं को उपलब्ध कराना

उपर दी गई टेबल अनुसार संबंधित जिला परियोजना समन्वयक द्वारा समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं हेतु एण्डलाइन टेस्ट दक्षता उन्नयन के टूल्स, मूल्यांकन एवं संकलन प्रपत्र की एक-एक प्रति टेस्ट अवधि प्रारंभ होने के पूर्व शालाओं को अनिवार्यतः उपलब्ध कराई जायेगी। आवश्यकतानुसार सामग्री का मुद्रण होने के बाद बी.आर.सी.सी व जन शिक्षकों के माध्यम से शालाओं को समय सीमा में वितरण कराया जाएगा।

दक्षता उन्नयन एण्डलाइन टेस्ट 2022-23 की प्रक्रिया

  • कक्षा 3 से 8 तक के विद्यार्थियों के दक्षता उन्नयन हेतु एण्डलाइन टेस्ट का आयोजन पूर्व वर्षों के अनुसार सभी शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में किया जाएगा।
  • दक्षता उन्नयन एण्डलाइन टेस्ट अंतर्गत विद्यार्थियों के स्तर आकलन हेतु प्रपत्र पूर्व वर्षों के अनुसार उपलब्ध कराये जायेगें।
  • राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा उपलब्ध कराये गये टूल्स, प्रपत्र एवं निर्देशों के अनुसार कक्षा शिक्षक/विषय शिक्षक द्वारा एण्डलाइन टेस्ट का सम्पादन कराया जाएगा।
  • टेस्ट अवधि के दौरान अनुपस्थित बच्चों के एण्डलाइन टेस्ट बच्चों के उपस्थित होने पर लिया जाना सुनिश्चित किया जाए। शत-प्रतिशत बच्चों का एण्डलाइन टेस्ट लिया जाना अनिवार्य है।
  • दक्षता उन्नयन एण्डलाइन टेस्ट हिन्दी, गणित एवं अंग्रेजी विषय की मूलभूत दक्षताओं हेतु किया जाएगा
  • एण्डलाइन टेस्ट टूल (बुनियादी दक्षता जॉच) कक्षा शिक्षक/विषय शिक्षक द्वारा निर्धारित स्तर आकलन निर्देशानुसार एक-एक विद्यार्थी को अपने पास बुलाकर टेस्ट संचालित किया जाएगा। लिखकर हल करने वाले प्रश्नों को, विद्यार्थियों को अपनी कॉपी के पेज पर या कागज उपलब्ध कराकर हल कराया जाये। आकलन पश्चात् प्रत्येक बच्चे पेज को उसके पोर्टफोलियों में रिकार्ड के रूप में सुरक्षित रूप से संधारित किया जायेगा।
  • एण्डलाइन टेस्ट के दौरान जन शिक्षक अपने क्षेत्र अंतर्गत शालाओं की सतत् मॉनिटिरिंग करेंगे। एण्डलाइन टेस्ट मूल्यांकन के प्राप्त परिणामों की डाटा एण्ट्री पोर्टल पर नहीं की जाएगी। प्रपत्रों को
  • पूर्व वर्षों के अनुसार पूर्ण कर शाला स्तर पर उपयोग हेतु संधारित किया जाए।

एण्डलाइन टेस्ट 2022-23 संबंधी अभिलेख का शाला स्तर पर संधारण

दक्षता उन्नयन एण्डलाइन टेस्ट संबंधी अभिलेख निर्धारित प्रपत्र में कक्षावार एवं विद्यार्थीवार अभिलेख निर्धारित प्रपत्र में प्रधानाध्यापक के पास उपलब्ध रहेगें और विद्यार्थीवार जानकारी कक्षा एवं विषय शिक्षक के पास अनिवार्यतः उपलब्ध रहेगें। ताकि शाला निरीक्षण के दौरान अवलोकनार्थ प्रस्तुत किया जा सके।

शिक्षक पालक बैठक में मूलभूत दक्षताओं की स्थिति साक्षा करना

एण्डलाइन टेस्ट के संपादित होने के उपरांत विद्यालय में होने वाली शिक्षक-पालक बैठक एवं शाला प्रबंधन समिति की बैठक में प्रत्येक विद्यार्थी के मूलभूत दक्षता स्तर को उसके पालक के साथ साझा किया जाएगा और उन्हें शिक्षकों द्वारा किये जा रहे प्रयासों की जानकारी देते हये बच्चों की नियमित उपस्थिति हेतु उनसे अनुरोध किया जाएगा।

दक्षता उन्नयन हेतु शाला में किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा

एण्डलाइन टेस्ट के परिणामों के आधार पर शाला में दक्षता उन्नयन हेतु किए जा रहे प्रयासों की समय-समय पर विभिन्न स्तरों से शत-प्रतिशत मॉनिटिरिंग व समीक्षा की जाएगी।

अन्य निर्देश

एण्डलाइन टेस्ट अवधि में किसी भी शिक्षक का किसी भी प्रकार का अवकाश मान्य न किया जाएगा। शिक्षक की अनाधिकृत अनुपस्थिति एवं अभिलेख संधारण में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही निरीक्षणकर्ता द्वारा प्रस्तावित की जा सकती है। शाला में विद्यार्थियों की अधिकतम उपस्थिति हेतु विशेष प्रयास किये जाना होगा।

क्रमांकविवरणलिंक
1राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा जारी एंडलाइन टेस्ट 2022-23 सबंधी विस्तृत निर्देशदेखे
2एंडलाइन टेस्ट 2022-23 Toolsदेखे

आशा है आपकों इस पोस्ट से कुछ जानकारी मिली हो। अगर ऐसा है तो केमेन्ट बॉक्स में केमेन्ट कर जरूर बतायें और अपने प्रियजनों के साथ पोस्ट जरूर शेयर करें।

कृपया पोस्ट अपने प्रियजनों से शेयर करे -

Leave a Comment

error: Content is protected !!