निष्ठा(NISHTHA)ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम क्या है और इसकी पूर्व तैयारी क्या करना है ??

निष्ठा(NISHTHA)ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम 


              स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार  कक्षा 1 से 8 तक के समस्त शिक्षकों का एवं सभी अकादमिक अधिकारीयों के लिये एनसीईआरटी द्वारा निर्धारित मॉड्यूल पर निष्ठा (NISHTHA) ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम 16 अक्टूबर 2020 से आयोजित किया जा रहा है

निष्ठा(NISHTHA)ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य

1. देशभर में कार्यरत सभी शिक्षकों एवं सभी अकादमिक अधिकारीयों का निरंतर व्यावसायिक विकास करना

2. गुणवत्तापूर्ण शिक्षण अधिगम संसाधनों तक पहुंच प्रदान करना जो शिक्षकों को बच्चों की विविध जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगा

3. अपने बच्चों के संदर्भ के अनुरूप संसाधन बनाने और साझा करने हेतु शिक्षकों को सशक्त बनाना

निष्ठा(NISHTHA)ऑनलाइन प्रशिक्षण माड्यूल्स का विवरण
👉  कूल 18 गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण मॉड्यूल एनसीईआरटी के विशेषज्ञों द्वारा तैयार किए गए हैं

👉  जो 16 अक्टूबर 2020 से दीक्षा एप्प पर प्रारंभ होंगे

👉  प्रत्येक सप्ताह तीन कोर्स पर प्रशिक्षण शुरू किए जाएंगे जिसकी लिंक आपको व्हाट्सएप लिंक के माध्यम से प्राप्त होगी।

👉  दिसंबर 2020 तक सभी शिक्षक 18 मॉड्यूल पर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे

 👉 18 मॉड्यूल पर कोर्स पूर्ण होने के उपरांत ही जनवरी के प्रथम या द्वितीय सप्ताह में कंपीटेसी टेस्ट ऑनलाइन होगा इसमें 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर ही एनसीईआरटी के द्वारा प्रशिक्षण पूर्णता का प्रमाण पत्र प्रदान किया जावेगा


👉  प्रत्येक शिक्षक को एक पेन ड्राइव तथा डाटा पेक एवं स्टेशनरी फोटोकॉपी आदि हेतु ₹1000 जनवरी के द्वितीय सप्ताह में डाइट के माध्यम से प्रेषित किए जाएंगे यह राशि उन्हें ही प्राप्त होगी जो कोर्स पूर्ण का प्रमाण पत्र प्राप्त करेंगे

👉  सप्ताह के पहले दिन प्रशिक्षण के लिंक खुलेंगे और 15वे दिन बंद कर दिए जाएंगे

        सभी शिक्षकों को नीचे दी जा रही संशोधित समय सारणी अनुसार प्रशिक्षण समय सीमा में प्राप्त करना होगा


यहाँ विशेष रुप से ध्यान देने की बात यह है कि केवल प्रशिक्षण मॉड्यूल पूर्ण करना इस कार्यक्रम का लक्ष्य नहीं है बल्कि अपने ज्ञान और कौशल निर्माण को और बेहतर कर बच्चों के सीखने के अधिगम स्तर में सुधार लाना है
निष्ठा(NISHTHA)ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम की पूर्व तैयारी

💥  निष्ठा(NISHTHA)ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम दीक्षा एप्प पर पूर्व की तरह विभागीय यूनिक आईडी व पासवर्ड का उपयोग कर पूर्ण करना है अलग से कोई नया पंजीयन नहीं होना है

💥   सभी शिक्षक राज्य स्तर से जारी सभी प्रशिक्षण दीक्षा एप्प पर 10 अक्टूबर तक पूर्ण कर ले अन्यथा बाद में आप पर पूर्व में जारी प्रशिक्षण के साथ-साथ निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत जारी मॉड्यूल पूर्ण करने का दबाव रहेगा

💥   कुछ शिक्षकों के द्वारा हो सकता है दीक्षा एप्प पर अपने मोबाइल नंबर या मेल आईडी से प्रोफाइल पंजीयन कर प्रशिक्षण प्राप्त किए हो ऐसे शिक्षकों को विभागीय आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर पंजीयन करना अनिवार्य होगा और पूर्व में किए प्रशिक्षण को किसी जानकार व्यक्ति या विकास खंड कार्यालय की तकनीकी टीम की मदद से मर्ज करवाना होगा इससे आपको प्रशिक्षण फिर से नहीं लेना पड़ेगा

💥   निष्ठा(NISHTHA)ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व एक हैंड बुक अवश्य तैयार कर ले जिसमें प्रशिक्षण प्राप्त करते समय महत्वपूर्ण बिंदु नोट कर सके जिनका उपयोग ऑनलाइन टेस्ट के समय पुनरावृत्ति के लिए किया  जा सकेगा।

💥 निष्ठा(NISHTHA)ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करने से पहले दीक्षा एप्प प्रोफाइल में अपने स्कूल व आपका नाम दोनों प्रदर्शित होना आवश्यक है। वरना आपका प्रशिक्षण मान्य नही होगा।
निष्ठा(NISHTHA)ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी
            प्रशिक्षण में आने वाली अकादमिक और तकनीकी समस्या के लिए उपरोक्त अनुसार नोडल अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं
कृपया आपको पोस्ट अच्छी और उपयोगी लगी हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही आपको किसी विषय के संबंध कोई दुविधा या किसी समस्या हो तो आप मुझे contant us पेज पर अपनी समस्या लिख कर भेज सकते है। लगातार अपडेट के लिए निःशुल्क सदस्यता या ईमेल सब्सक्राइब जरूर कर ले।
कृपया पोस्ट अपने प्रियजनों से शेयर करे -

Leave a Comment

error: Content is protected !!