दिनाँक 5.10.2020 राज्य शिक्षा केन्द्र से आयोजित NISHTHA बैठक के मुख्य बिन्दु
👉 उक्त प्रशिक्षण कक्षा 1 से 8 तक के समस्त शिक्षकों एवं अधिकारियों के लिए हैं।
👉 प्रशिक्षण माह अक्तूबर 2020 से प्रारंभ होकर जनवरी 2021 तक चलेगा।
👉 प्रशिक्षण में कुल 18 मॉड्यूल हैं, जो कि शैक्षिक एवं सह शैक्षिक तत्वों पर आधारित होंगे। मुख्यतः सह शैक्षिक तत्वों को शैक्षिक तत्वों से स्पष्ट किया गया है।
👉 हर 15 दिवस में नया मॉड्यूल जारी हो जाएगा, इसलिए समयावधि में पूर्ण करें।
👉 प्रशिक्षण को CMRISE के state login द्वारा ही पूर्ण करें। अन्य तरीकों से न जुड़ें।
👉 ध्यान दें कि उक्त प्रशिक्षण 3 से 4 घण्टे के होंगे, अतः पर्याप्त समय देवें।
👉 प्रशिक्षण में आडियो, वीडियो, पॉडकास्ट, pdf अलग अलग कंटेंट होंगे।
👉 समय सारिणी आपके साथ साझा कर दी गयी जावेगी, सारिणी अनुसार ही कोर्स करें।
👉 सभी कोर्स को करते हुए मुख्य बिंदु नोट भी करें।
👉 जनवरी के दूसरे हफ़्ते में मूल्यांकन होगा जिसके आधार पर प्रमाणपत्र जारी होगा।
👉 60% से कम अंक आने पर प्रशिक्षण फिर से करना होगा, कोर्स का प्रमाण पत्र ग्रेड पर आधारित होगा।
👉 ऑनलाइन कम्पेटेंसी टेस्ट के आधार पर NCERT दिल्ली द्वारा प्रमाणपत्र देय होगा।
👉 प्रशिक्षण की link राज्य से जिले, जिले से BRC और CAC के द्वारा शिक्षकों तक पहुंचेगी। अन्य किसी माध्यम को न चुनें।
👉 ध्यान दें कि किसी भी परिस्थिति में नया login न करें, Diksha State login से ही जुड़ना हैं।
👉 किसी भी प्रकार का संशय होने पर Diet, DPC और BRCC की अकादमिक टीम से सम्पर्क करें।
👉 कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा यूट्यूब लिंक के माध्यम से बताई जावेगी। कृपया दिनाँक 6.10.2020 को समय 1.30 दोपहर आप निम्न
लिंक से अवश्य जुड़े।
कृपया आपको पोस्ट अच्छी और उपयोगी लगी हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही आपको किसी विषय के संबंध कोई दुविधा या किसी समस्या हो तो आप मुझे contant us पेज पर अपनी समस्या लिख कर भेज सकते है। लगातार अपडेट के लिए निःशुल्क सदस्यता या ईमेल सब्सक्राइब जरूर कर ले।