निष्ठा प्रशिक्षण के अंतर्गत मॉड्यूल 10, 11 और 12 अब उपलब्ध हैं दीक्षा एप पर
राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार इन तीनों प्रशिक्षणों को 1 दिसम्बर से 15 दिसम्बर 2020 तक अनिवार्यतः पूर्ण किया जाना है।
इन तीनों प्रशिक्षण मॉड्यूल के नाम और लिंक निम्नानुसार हैं-
10 सामाजिक विज्ञान का शिक्षाशास्त्र
11 भाषा शिक्षण शास्त्र
12 विज्ञान का शिक्षाशास्त्र
आशा है पूर्व की तरह यह तीनों प्रशिक्षण भी आपके द्वारा समय सीमा में पूर्ण कर लिए जावेगे।
तकनीकि सहयोग हेतु CM Rise मार्गदर्शिका (http://www.bit.ly/cmrise-margdarshika-v2) देखें।
निष्ठा प्रशिक्षण प्राप्त करने में हाे सकता हो किसी शिक्षक साथी को किसी समस्या या परेशानी का सामना करना पड रहा हों । ऐसा है तो कृपया एक बार नीचे दी जा रही लिंक पर क्लिक कर अपनी समस्या और समाधान जानने की कोशिश जरूर करे
निष्ठा (NISHTHA) प्रशिक्षण की समस्या और समाधान
कृपया आपको पोस्ट अच्छी और उपयोगी लगी हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
साथ ही आपको किसी विषय के संबंध कोई दुविधा या किसी समस्या हो तो आप मुझे contant us पेज पर अपनी समस्या लिख कर भेज सकते है।
लगातार अपडेट के लिए निःशुल्क सदस्यता या ईमेल सब्सक्राइब जरूर कर ले।