जनआंदोलन COVID 19 अनुरूप व्यवहार के लिए प्रमाण पत्र कैसे प्राप्त करे

जनआंदोलन COVID 19 अनुरूप व्यवहार के लिए प्रमाण पत्र कैसे प्राप्त करे ??

  
केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन खोलने के साथ साथ सभी नागरिकों से कोविड 19 से सुरक्षा के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करने हेतु अपील कर रही है साथ ही अन्य सभी को भी प्रेरित करने हेतु संबोधित कर रही है ।

इसी क्रम में केंद्र सरकार द्वारा कोविड 19 से सुरक्षा के लिए जारी सावधानियों का पालन करने हेतु ऑनलाइन शपथ पढ़ने और लेने की प्रकिया प्रारंभ की और अपील की है सभी शिक्षक साथी यह प्रकिया अपनाए और साथ ही बच्चों और अभिभावकों को इसके लिए प्रेरित करें।

आइए जानते है कैसे यह प्रकिया पूर्ण करना है।

1. सबसे पहले आपको निम्न लिंक 
https://pledge.mygov.in/janandolan-covid/?cbps=1
पर क्लिक करना होगा।

2. लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज ओपन होगा-

अगर आप इस पेज पर पहली बार आये हो तो शपथ लीजिये पर क्लिक करना होगा।
शेष दोनों ऑप्शन बाद कि प्रकिया है।
3. शपथ लीजिये ऑप्शन पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा


इस पेज पर आपका नाम इंग्लिश में, जन्म दिनाँक  

DD-MM-YYYY के फॉर्मेट में लिखना होगा या आप कैलेंडर से भी सेलेक्ट कर सकते है।

इसके पश्चात आपको अपने विकासखंड का पोस्टल पिन कोड डालना होगा । 

पिन कोड डालते ही आपके जिले और विकासखंड का नाम ऑटोमेटिकली आ जायेगा।

इसके बाद आपके पास ईमेल आई डी हो तो वह डाल सकते है।

और अंत मे मोबाइल नंबर डालना होगा। कृपया मेल आई डी और मोबाइल नम्बर एक बार चेक जरूर कर ले। क्योकि बाद में इनकी जरूरत पड़ेगी।


इसके बाद आपको भाषा के चयन के लिए आगे बढ़े ऑप्शन पर क्लिक कर आगे बढ़ जाना है
यहाँ आपको अपनी भाषा का चयन करना है इसके बाद शपथ पढिये पर क्लिक करना है । आपके द्वारा जो भाषा चुनी जाएगी शपथ के वाक्य उसी भाषा में प्रदर्शित होंगे –

यहाँ आपको दिए गए सभी वाक्य धीरे धीरे पढ़ना और समझना होगा ओर शपथ लेना है|


इसके बाद आपको मैनें शपथ ली पर क्लिक कर आगे बढ़ना है 

इसके बाद आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी मैसेज आयेगा | ओटीपी को डाल कर सबमिट करना होगा|

सबसे अंत में उपरोक्तानुसार पेज आयेगा –
प्रमाण पत्र मोबाइल पर भेजे पर क्लिक करने पर आपके मोबाइल पर एक लिंक प्राप्त होगी जिस पर क्लिक कर आप प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते है। 
मेल पर भेजे ऑप्शन से आपके द्वारा दी गयी मेल आई डी पर प्राप्त कर सकते है।

Computer से print करने के लिए तीसरे ऑप्शन का उपयोग कर सकते है। शेष अन्य सोशल साइट पर share करने के लिए ऑप्शन दिये गए है। 

आशा है आपको पूरी प्रकिया समझ मे आ गयी होगी, कृपया निचे दी जा रही लिंक पर क्लिक कर प्रमाण पत्र प्राप्त करे



कृपया आपको पोस्ट अच्छी और उपयोगी लगी हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही आपको किसी विषय के संबंध कोई दुविधा या किसी समस्या हो तो आप मुझे contant us पेज पर अपनी समस्या लिख कर भेज सकते है। लगातार अपडेट के लिए निःशुल्क सदस्यता या ईमेल सब्सक्राइब जरूर कर ले।
कृपया पोस्ट अपने प्रियजनों से शेयर करे -

Leave a Comment

error: Content is protected !!