कक्षा 1 व 2 के विद्यार्थियों को स्लेट, पेंसिल आदि सामग्री के लिये राशि जारी

 कक्षा 1 व 2 के विद्यार्थियों को स्लेट, पेंसिल आदि सामग्री के लिये राशि जारी



            राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल दिनांक 18.11.2020 के पत्र के द्वारा सभी को अवगत कराया गया है कि प्रदेश की समस्त शासकीय प्राथमिक शालाओं में अध्ययनरत कक्षा 1 एवं 2 के विद्यार्थियों को दक्षता उन्नयन अन्तर्गत लेखन कौशल विकास एवं पाठ्यपुस्तकों ( हिन्दी, अंग्रेजी एवं गणित ) में दी गई गतिविधियों के लिये अभ्यास के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराने के उददेश्‍य से विगत वर्षाे के अनुसार इस वर्ष भी स्लेट,  पेंसिल आदि सामग्री प्रदान किया जाना है। 


            इसलिये कक्षा 1 व 2 के विद्यार्थियों को उक्त सामग्री प्रदान करने हेतु प्रति विधार्थी 70/- रु. के मान से संबंधित विद्यालय के शाला प्रबंधन समिति के खातें में राशि प्रदाय की गई है। 


            भण्डार क्रय नियमों को पालन करते हुये सामग्री क्रय कर निम्नानुसार प्रत्येक विद्यार्थियों को प्रदान की जाना है –

क्रमांक

वस्तु

स्पेसिफिकेषन

संख्या

1

 स्लेट

साईज 280*230mm

1 नग

2

 कलम

स्लेट पेंसिल

01 पैकेट

3

पेंसिल

एच.बी.

05 नग

4

 रबर

स्टेेण्डर्ड

05 नग

5

 शार्पनर

स्टेेण्डर्ड

02 नग

6

 रंगीन पेंसिल

केयास

12 नग

 

राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र का पत्र का अवलोकन करे-  पत्र देखे

 

            आशा है आपको पोस्ट अच्छी और उपयोगी लगी हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही आपको किसी विषय के संबंध कोई दुविधा या किसी समस्या हो तो आप मुझे contant us पेज पर अपनी समस्या लिख कर भेज सकते है। लगातार अपडेट के लिए निःशुल्क सदस्यता या ईमेल सब्सक्राइब जरूर कर ले।

कृपया पोस्ट अपने प्रियजनों से शेयर करे -

Leave a Comment

error: Content is protected !!