Nishtha fln 3.0 माह दिसम्बर मॉड्यूल 5 व 6 प्रशिक्षण लिंक

 Nishtha fln 3.0 माह दिसम्बर मॉड्यूल 5 व 6 प्रशिक्षण लिंक

Nishtha fln 3.0

Nishtha FLN 3.0 निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय के निर्देशानुसार  कक्षा 1 से 5 तक के समस्त शिक्षकों का मूलभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (फाउंडेशन लिटरेसी एंड न्यूमैरेसी) कोर्स श्रृंखला 1 अक्टूबर 2021 से प्रारंभ किया जा चुका है |


Nishtha fln 3.0 माह दिसम्बर मॉड्यूल 5 व 6 प्रशिक्षण लिंक नीचे उपलब्ध कराई जा रही है आप लिंक पर क्लिक कर कोर्स को आसानी से ज्वाइन कर सकते हो –


क्रमांक कोर्स का नाम लिंक
5 विद्या प्रवेश एवं बालवाटिका की समझ यहॉ क्लिक कर कोर्स ज्वाइन करें


Nishtha FLN 3.0  के इस कोर्स को ‘विद्या प्रवेश’ (कक्षा 1 के शुरुआती तीन महीनों के लिए स्कूल तैयारी कोर्स) और ‘बालवाटिका’ कार्यक्रम (कक्षा 1 से पहले का एक वर्षीय कार्यक्रम) के उद्देश्यों एवं कार्यान्वयन को दिशा देने के लिए तैयार किया गया है। इसका मुख्‍य उद्देश्य खेल विधि द्वारा बच्चों में संज्ञानात्मक एवं भाषाई कौशलों का विकास करना है जो कि पढ़ना, लिखना सीखने और संख्या ज्ञान प्राप्त करने की पूर्व शर्त है।  


क्रमांक कोर्स का नाम लिंक
6 बुनियादी भाषा एवं साक्षरता यहॉ क्लिक कर कोर्स ज्वाइन करें


Nishtha FLN 3.0  के इस कोर्स भाषा और साक्षरता पर आधारित यह कोर्स शिक्षार्थियों/शिक्षकों को इस आधारभूत प्रश्न के पहलुओं से अवगत कराएगा कि बच्चे पढ़ना और लिखना कैसे सीखते हैं और सामाजिक एवं शैक्षणिक संदर्भों में अपने भाषा कौशल का विकास कैसे करते हैं। 


👉 कोर्स शुरू करने की तिथि-  1 दिसम्बर 2021

👉 कोर्स समाप्त करने की तिथि-  30 दिसम्बर 2021


यह दोनों कोर्स कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों के साथ ही जिला अधिकारियों, डाइट फेकल्टी, ब्लॉक अधिकारियों सहित सभी जनशिक्षकों के लिए अनिवार्य हैं। 


महत्वपूर्ण बिंदु :

🎆  कोर्स करने हेतु दीक्षा ऐप पर अपने यूनीक आईडी (जो आप एमशिक्षा मित्र एप पर उपयोग करते है) से ही लॉग इन करें।

🎆   उक्त दोनों कोर्स राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा निर्देशित समय-सीमा में पूर्ण करना आवश्यक है।

🎆  प्रत्येक कोर्स को क्रमानुसार ही पूर्ण करें, पहले कोर्स को समझ के साथ पूर्ण करने के बाद ही दूसरा कोर्स शुरू करे।

🎆   कोर्स में दी गई पोर्टफ़ोलियो गतिविधियों को पूर्ण करें तथा अपने शिक्षक साथियों से साझा करें। 

🎆  प्रत्येक कोर्स के अंत में दी गई मूल्यांकन प्रश्नोत्तरी में न्यूनतम 70% अंक प्राप्त होने पर ही डिजिटल प्रमाण-पत्र प्रदान किये जायेंगे। इस हेतु आपको अधिकतम 3 प्रयास दिए जाएंगे। अतः कोर्स को ध्यानपूर्वक पूर्ण करें।

 🎆  सर्वोच्च महत्वपूर्ण : प्रत्येक कोर्स की सीख को अपनी कक्षा के बच्चों को सिखाने की दिशा में लेकर जाए।


कुछ शिक्षकों को निष्ठा (NISHTHA) पूर्ण करने के समस्या का सामना करना पड़ रहा है। नीचे दी जा रही लिंक के माध्यम से आपकों कुछ समस्या और उनका समाधान बताया जा रहा है, हो सकता है इससे आपको कुछ सहायता मिले-


निष्ठा (NISHTHA) प्रशिक्षण की समस्या और समाधान – Techno Masterji

कृपया आपको पोस्ट अच्छी और उपयोगी लगी हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर जरूर बताएं। 


साथ ही आपको किसी विषय के संबंध कोई दुविधा या किसी समस्या हो तो आप मुझे contant us पेज पर अपनी समस्या लिख कर भेज सकते है। 


लगातार अपडेट के लिए ईमेल सब्सक्राइब और टेलीग्राम चैनल जरूर जॉइन कर ले। और अपने शिक्षक साथियों तक व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर जरूर करे।

कृपया पोस्ट अपने प्रियजनों से शेयर करे -

Leave a Comment

error: Content is protected !!