MP BOARD Class 9th And 11th Annual Exam 2023-24 Time Table || कक्षा 9वी व 11वी वार्षिक परीक्षा 2023-24 टाइम टेबल LATEST NEWS

लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा कक्षा 9 व 11 मे अध्ययनरत बच्चों के लिये वार्षिक परीक्षा 2023-24 टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। साथ ही कक्षा 9 व 11 मे आने वाले प्रश्न पत्रों के संबंध मे भी विस्तृत निर्देश जारी किये है।


आइये देखते है कक्षा 9th वार्षिक परीक्षा 2023-24 टाइम टेबल

कक्षा 9th वार्षिक परीक्षा 2023-24 टाइम टेबल

क्र.दिनांकदिनविषय
106.03.2024बुधवारहिन्दी
209.03.2024 शनिवार उर्दू
311.03.2024सोमवार गणित
413.03.2024बुधवारमराठी, गुजराती, पंजाबी, सिंधी / मूक बधिर तथा दृष्टिहीन छात्रों के लिए – पेंटिंग, गायन वादन, तबला पखावज, कम्प्यूटर
515.03.2024शुक्रवारसामाजिक विज्ञान
618.03.2024सोमवार अंग्रेजी
719.03.2024मंगलवारएन. एस. क्यू. एफ (नेशनल स्किल्स क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क) के समस्त विषय एवं आर्टिफिशियल इन्टेलिजेंस (AI)
820.03.2024बुधवारसंस्कृत
9 23.03.2024शनिवारविज्ञान

 निर्देश :-

1. प्रायोगिक परीक्षाएँ / प्रोजेक्ट दिनांक 06.03.2024 से 23.03.2024 के मध्य प्राचार्य अपनी सुविधानुसार आयोजित करें।

2. सर्वसंबंधित इस कार्यक्रम को कृपया भलीभांति नोट कर लें कि परीक्षाकाल में शासन द्वारा यदि कोई सार्वजनिक अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है, तो भी परीक्षाएँ यथावत् कार्यक्रमानुसार सम्पन्न होंगी ।

3. विद्यालय में समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में दोपहर 1:30 पर उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा कक्ष में दोपहर 1:45 के पश्चात् किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश न दिया जाए।

4. परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनिट के पूर्व (दोपहर 1:50 बजे ) विद्यार्थियों को उत्तरपुस्तिका एवं 5 मिनिट पूर्व (दोपहर 1:55 बजे ) प्रश्नपत्र वितरित किए जाएँ ।


आइये देखते है कक्षा 11th वार्षिक परीक्षा 2023-24 टाइम टेबल

कक्षा 11th वार्षिक परीक्षा 2023-24 टाइम टेबल

क्र.दिनांकदिनविषय
106.03.2024बुधवारराजनीति
207.03.2024गुरुवारसंस्कृत
309.03.2024 शनिवारउर्दू / मराठी
411.03.2024सोमवार गणित
512.03.2024मंगलवारइन्फॉरमेटिक प्रेक्टिसेस / मनोविज्ञान
613.03.2024बुधवारड्राइंग एण्ड डिजाइन
714.03.2024गुरुवारभौतिक शास्त्र / अर्थशास्त्र / एनीमल हसबैण्डरी, मिल्क ट्रेड पॉल्ट्री फार्मिंग एण्ड फिशरीज / विज्ञान के तत्व / भारतीय कला का इतिहास
815.03.2024शुक्रवार बायोटेक्नालॉजी / गायन वादन / तबला पखावज
916.03.2024शनिवारजीवविज्ञान / समाजशास्त्र / लेखाशास्त्र
1018.03.2024सोमवार कृषि (मानविकी) / होम साइंस ( कला समूह )
1119.03.2024मंगलवारहिन्दी
1220.03.2024बुधवारएन.एस.क्यू.एफ (नेशनल स्किल्स क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क) के | समस्त विषय / शारीरिक शिक्षा
13 21.03.2024गुरुवार रसायन शास्त्र / इतिहास / व्यवसाय अध्ययन / एलीमेन्ट ऑफ | साइन्स एण्ड मैथमेटिक्स यूजफुल फॉर एग्रीकल्चर / गृह प्रबन्ध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान / ड्राइंग एण्ड पेंटिंग
1422.03.2024शुक्रवारभूगोल / क्रॉप प्रोडक्शन एण्ड हॉर्टीकल्चर / शरीर रचना क्रिया – विज्ञान एवं (स्वास्थ्य / स्वच्छता) / स्टिल लाइफ एण्ड डिजाइन
1523.03.2024शनिवारअंग्रेजी

 निर्देश :-

1. प्रायोगिक परीक्षाएँ / प्रोजेक्ट दिनांक 06.03.2024 से 23.03.2024 के मध्य प्राचार्य अपनी सुविधानुसार आयोजित करें ।

2. सर्वसंबंधित इस कार्यक्रम को कृपया भलीभांति नोट कर लें कि परीक्षाकाल में शासन द्वारा यदि कोई सार्वजनिक अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है, तो भी परीक्षाएँ यथावत् कार्यक्रमानुसार सम्पन्न होंगी ।

3. विद्यालय में समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रातः 8:30 पर उपस्थित होना अनिवार्य होगा । परीक्षा कक्ष में प्रातः 8:45 के पश्चात् किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश न दिया जाए ।

4. परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनिट के पूर्व (प्रातः 8:50 बजे ) विद्यार्थियों को उत्तरपुस्तिका एवं 5 मिनिट पूर्व ( प्रातः 8:55 बजे ) प्रश्नपत्र वितरित किए जाएँ ।

क्र.विवरणलिंक
1लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी विस्तृत निर्देशदेखे/डाउनलोड
2एमपी बोर्ड कक्षा 9 वार्षिक परीक्षा 2023-24 टाईम टेबल पीडीएफदेखे/डाउनलोड
3एमपी बोर्ड कक्षा 11 वार्षिक परीक्षा 2023-24 टाईम टेबल पीडीएफदेखे/डाउनलोड
कृपया पोस्ट अपने प्रियजनों से शेयर करे -

Leave a Comment

error: Content is protected !!