CM Rise (सी एम राइस) डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत ‘बुनियादी साक्षरता’ (FOUNDATIONAL LITERACY) के ऑनलाइन प्रशिक्षण शुरू

CM Rise (सी एम राइस) डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत “बुनियादी साक्षरता” 


CM Rise (सी एम राइस) डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत माननीय श्री इंदर सिंह परमार, स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री जी द्वारा “बुनियादी साक्षरता” एवं “प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा” प्रशिक्षण श्रृंखला का दिनांक 26 मार्च 2021 को लोकार्पण किया गया।

जिसमे मध्यप्रदेश के शासकीय स्कूलो में अध्ययनरत बच्चों के लिए बुनियादी कौशल प्राप्त करने के उद्देश्य से राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा विशेषज्ञों एवं अशासकीय संस्था के सहयोग से सीएम राइस शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत मध्य प्रदेश के सभी जिलों हेतु अप्रैल-जुलाई 2021 तक बुनियादी साक्षरता पर आधारित छः कोर्स की एक ऑनलाइन डिजिटल प्रशिक्षण श्रृंखला प्रारंभ की गई।

” बुनियादी साक्षरता ” के इस कोर्स श्रृंखला के माध्यम से हमारे शिक्षक साथी बच्चों में मौखिक भाषा कौशल निर्माण एवं साक्षरता कौशल को बेहतर रूप से सिखाने के लिए मातृभाषा और घरेलू भाषा की भूमिका, साक्षरता अनुकूल शिक्षण स्थान बनाने के लिए प्रिंट समृद्ध वातावरण की भूमिका एवं बच्चों के पढ़ने के प्रवाह व समझ को विकसित करने की विभिन्न रणनीतियो के बारे में जान पाएंगे

“बुनियादी साक्षरता” के ऑनलाइन प्रशिक्षण हेतु दिशा निर्देश-

👉 यह कोर्स सभी प्राथमिक शिक्षकों एवं अकादमिक अधिकारियों के द्वारा किया जाना है।

👉  ऑनलाइन कोर्स श्रृंखला का पहला कोर्स 5 अप्रैल से प्रारंभ होगा जिसकी लिंक प्रथक से व्हाट्सएप के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी।

👉  यह ऑनलाइन कोर्स श्रृंखला दीक्षा एप पर शिक्षक अपनी शिक्षक यूनिक आईडी वह पासवर्ड से लॉगइन कर पूर्व में प्राप्त प्रशिक्षण के भांति पूर्ण करना है। अलग से कोई पंजीयन नहीं करना है।

👉  शिक्षक यूनिक आईडी व लॉगिन किए बिना प्रशिक्षण पूर्ण करने पर प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं होगा।

👉   शिक्षकों को कोर्स पूर्ण करने पर किसी प्रकार की कोई राशि देय नहीं होगी।

👉   राष्ट्रीय शिक्षा नीति में उल्लेख बुनियादी साक्षरता शिक्षा की महत्ता को दृष्टिगत रखते हुए अन्य शेष शिक्षक व अधिकारी भी इस कोर्स श्रृंखला को पूर्ण कर सकते है।

बुनियादी साक्षरता कोर्स श्रृंखला कैलेंडर
क्रमांक मोड्यूल का नाम प्रशिक्षण जारी होने का दिनांक
1 सीखने के सिद्धांतो की संक्षिप्त जानकारी 1 अप्रैल 2021
2 साक्षरता के सिद्धांत 23 अप्रैल 2021
3 मौखिक भाषा विकास I 13 मई 2021
4 मौखिक भाषा का विकास II 02 जून 2021
5 पढ़ने के कौशल का विकास 18 जून 2021
6 पढ़ कर समझना व संबंधित रणनीतियां 02 जुलाई 2021

“बुनियादी साक्षरता” कोर्स शृंखला कैलेंडर अनुसार पहला कोर्स “सीखने के सिद्धांतों की संक्षिप्त जानकारी” दीक्षा एप पर प्रारंभ हो चुका है। 

कोर्स पर जाने के लिए इस लिंक का उपयोग करें –
और हाँ! याद रखिए, CM Rise शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्बन्धी कोई परेशानी होने पर आप मार्गदर्शिका की सहायता अवश्य लें।
आपकी सुविधा के लिए ये रही मार्गदर्शिका की लिंक –
CM Rise शिक्षक प्रशिक्षण मार्गदर्शिका –    http://bit.ly/cmrise-margdarshika-v2
आइए मिलकर शुरू करते हैं अपने सीखने की यात्रा…
कृपया आपको पोस्ट अच्छी और उपयोगी लगी हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। 

साथ ही आपको किसी विषय के संबंध कोई दुविधा या किसी समस्या हो तो आप मुझे contant us पेज पर अपनी समस्या लिख कर भेज सकते है। 

लगातार अपडेट के लिए निःशुल्क सदस्यता या ईमेल सब्सक्राइब जरूर कर ले।

कृपया पोस्ट अपने प्रियजनों से शेयर करे -

Leave a Comment

error: Content is protected !!