व्हाट्सएप आधारित मूल्यांकन क्या है और कैसे करना है ??

       जैसा कि आपको विदित ही होगा वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण विद्यालय बंद है और हमारा घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम अंतर्गत शैक्षणिक गतिविधियों के लिये कुछ बच्चें स्मार्टफोन से दीजिलेप व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जुड़े है, तो कुछ बच्चें रेडियो/ टेलीविजन से तथा कुछ बच्चे जिनके पास मोबाइल, रेडियो, टेलीविजन नही है वह बच्चें निःशुल्क पाठ्यपुस्तक और अभ्यास पुस्तिका के माध्यम से शैक्षणिक गतिविधिया शिक्षक के माध्यम से घर ही संचालित कर रहे है। दीजिलेप कार्यक्रम शुरू हुए 1 वर्ष से अधिक समय हो चुका है, और अब हमें यह जानने की जरूरत है कि बच्चों ने कितना सीखा है। इसी मंशा से राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा 19 सितम्बर से एक और नवीन कार्यक्रम शुरू किया है, जिसका नाम है –  व्हाट्सएप आधारित मूल्यांकन

 व्हाट्सएप आधारित मूल्यांकन की कुछ महत्वपूर्ण बातें –

👉1.  व्हाट्सएप आधारित मूल्यांकन के लिये प्रत्येक जिले को अलग अलग व्हाट्सएप नंबर राज्य शिक्षा केन्द्र से उपलब्ध कराए गए है। सभी शिक्षकों  वो जहाँ कार्यरत है उसी जिले के लिए उपलब्ध कराए गए व्हाट्सएप नंबर को अपने मोबाइल में सेव कर ले।

 👉2. दीजिलेप व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जुड़े सभी बच्चें स्वयं या अभिभावक के मार्गदर्शन में व्हाट्सएप आधारित मूल्यांकन में सहभागिता करेंगे। संबंधित बालक के शिक्षक को एक बार जरूर बालक और अभिभावकों को व्हाट्सएप आधारित मूल्यांकन कार्यक्रम के बारे मे बताना चाहिए और किस प्रकार सहभागिता करना है यह भी बताना जरूरी है।

👉3. जो बच्चे  रेडियो, टेलीविजन, पाठ्यपुस्तक से जुड़े है जिनके पास मोबाइल नही है, ऐसे बच्चों को शाला प्रभारी , कक्षा प्रभारी शिक्षक की जिम्मेदारी है कि वो हमारा घर हमारा विद्यालय अंतर्गत गांव, वार्ड में भ्रमण पर जाता है तब उसके द्वारा बच्चों का व्हाट्सएप आधारित मूल्याकंन किया जाये।

👉4. व्हाट्सएप आधारित मूल्यांकन के लिए आपको प्रति शनिवार  लिंक उपलब्ध कराई जावेगी। आपको जल्द से जल्द सभी बच्चों का व्हाट्सएप आधारित मूल्यांकन कर लेना है।

👉5.  पहले 1 महीने के लिए कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के लिए हिंदी और गणित विषय का मूल्यांकन किया जाएगा। इसके बाद इसका दायरा बढ़ाया जाएगा।

 

व्हाट्सएप आधारित मूल्यांकन की प्रक्रिया –

 1. व्हाट्सएप आधारित मूल्यांकन प्रकिया में सर्वप्रथम बच्‍चें या अभिभावक को या संबंधित शिक्षक को आपके जिले के लिये प्रदाय व्‍हाटसअप नंबर पर ”Hello” का संदेश भेजना है।

2. इसके बाद आपकों अपने जिले वाले विकल्‍प के नंबर से प्रतिउत्‍तर देना है।  जैसे अलिराजपुर जिले के नाम के आगे 2 है और आपका जिला भी अलिराजपुर है तो प्रतिउत्‍तर में सिर्फ 2 लिखना होगा। 

3. इसके बाद आपकों अपने विकासखण्‍ड वाले विकल्‍प के नंबर से प्रतिउत्‍तर देना है। 

4. इसके बाद अगर विघार्थी द्वारा सहभागिता की जा रही है तो वह अपनी कक्षा चुनेगा । अगर शिक्षक द्वारा सहभागिता की जा रही है तो उनके द्वारा पढायी जाने वाली कक्षा चुनेगा । 

5. इसके बाद विधार्थी अपना नाम लिख कर अपना पंजीयन करेगे। यदि शिक्षक है तो एक बच्‍चें का नाम लिख कर दिये गये विकल्‍प अनुसार और बच्‍चें जोड सकता है या जो बच्‍चें जोडे गये है उनका ग्राम भ्रमण के दौरान व्हाट्सएप आधारित मूल्यांकन की प्रकिया प्रारंभ कर सकते है।

6. विधा‍र्थी पूछे गये प्रश्‍नों का उत्‍तर देगे। उत्‍तर देने के लिये विकल्‍प संख्‍या भेजनी हैा  पूरा उत्‍तर नही टाइप करना है । 

7. प्रत्‍येक विषय अभ्‍यास के बाद विधार्थी को उत्‍तर पुस्तिका भेजी जायेगी । 

8. यह अभ्‍यास साप्‍ताहिक हाेगा । हर शनिवार को नई मूल्‍यांकन प्रश्‍नोत्‍तरी  दी जायेगी । विधार्थी सप्‍ताह में कभी भी उस प्रश्‍नोत्‍तरी को पूरा कर सकता है । 

 

💥 व्हाट्सएप आधारित मूल्यांकन की शिक्षक से अपेक्षा💥

1. जो कक्षा 1 से 5 तक के बच्‍चे जो पढ नही पाते है उन्‍हे शिक्षकों के द्वारा प्रश्‍न और विकल्‍प पढ कर बच्‍चों से उत्‍तर प्राप्‍त दर्ज करना होगा।

2. बच्‍चें द्वारा बताये गये विकल्‍प  को ही शिक्षक के द्वारा दर्ज किया जाये ।  अपने विवेक से बच्‍चों द्वारा बताये जा रहे विकल्‍प को बदल कर दर्ज नही करें । 

3. एक बार जो बच्‍चे डिजीलेप व्‍हाटसअप ग्रुप से जुडे है उन्‍हे एक बार जरूर बालक और अभिभावकों को व्हाट्सएप आधारित मूल्यांकन कार्यक्रम के बारे मे बताये और सहभागिता करने  हेतु प्रेरित करे।

💪व्हाटसएप बेस्ड असेसमेन्ट हेतु क्विज प्रारंभ करने के लिए जिलेवार व्हाटसएप नंबर👮

क्र. जिले का नाम व्हाटसएप नंबर क्र. जिले का नाम व्हाटसएप नंबर
1 AGAR MALWA 8595524406 27 KHARGONE 8595524449
2 ALIRAJPUR 8595524407 28 MANDLA 8595524450
3 ANUPPUR 8595524408 29 MANDSAUR 8595524451
4 ASHOKNAGAR 8595524409 30 MORENA 8595524452
5 BALAGHAT 8595524410 31 NARSINGHPUR 8595524453
6 BARWANI 8595524411 32 NEEMUCH 8595524454
7 BETUL 8595524403 33 NIWARI 8595524454
8 BHIND 8595524412 34 PANNA 8595524456
9 BHOPAL 8595524393 35 RAISEN 8595524400
10 BURHANPUR 8595524406 36 RAJGARH 8595524457
11 CHHATARPUR 8595524413 37 RATLAM 8595524458
12 CHHINDWARA 8595524414 38 REWA 8595524459
13 DAMOH 8595524415 39 SAGAR 8595524460
14 DATIA 8595524416 40 SATNA 8595524461
15 DEWAS 8595524417 41 SEHORE 8595524394
16 DHAR 8595524418 42 SEONI 8595524462
17 DINDORI 8595524419 43 SHAHDOL 8595524463
18 GUNA 8595524421 44 SHAJAPUR 8595524402
19 GWALIOR 8595524423 45 SHEOPUR 8595524464
20 HARDA 8595524402 46 SHIVPURI 8595524465
21 HOSHANGABAD 8595524401 47 SIDHI 8595524467
22 INDORE 8595524424 48 SINGROULI 8595524469
23 JABALPUR 8595524425 49 TIKAMGARH 8595524470
24 JHABUA 8595524426 50 UJJAIN 8595524471
25 KATNI 8595524447 51 UMARIA 8595524472
26 KHANDWA 8595524448 52 VIDISHA 8595524473

कुछ दिनों से आ रही व्हाट्सएप आधारित मूल्याकंन में आ रही समस्या के संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा प्रसारित संदेश निम्न प्रकार है –


शिक्षक साथियों नमस्कार🙏
 *व्हाट्सएप आधारित अभ्यास* 
सर्वप्रथम तो आप यह सुनिश्चित करें की हमें सप्ताहिक व्हाट्सएप एसेसमेंट 🪀 *8595524393* इस मोबाइल नंबर पर करवाने हैं, या नंबर के लिए इस लिंक का प्रयोग करना है, टेस्ट शनिवार से शुक्रवार तक करवाए जा सकते हैं,
 https://wa.me/918595524393?text=Hello

📯🪀

साथियों राज्य शिक्षा केंद्र एवं व्हाट्सएप आधारित अभ्यास संचालित करने वाली संस्था द्वारा जल्द ही निम्न  सभी समस्याओं का समाधान करने की प्रक्रिया प्रचलन में है, जल्द ही इनमें सुधार होने की पूरी संभावना है।
परंतु उनके *इंतजार में आप बच्चों का WA अभ्यास कार्य कराना न छोड़ें और बच्चों को भी समझाएं की wa कक्षा को अभी नजरअंदाज कर दीजिए अभ्यास कीजिए* कुछ कक्षाओं में लगभग समकक्ष ही प्रश्न पूछे जा रहे हैं, और जिन प्रश्नों के जवाब वह नहीं दे पा रहे हैं, और उनके स्तर का नहीं है तो कोई दिक्कत भी नहीं होनी चाहिए।

परंतु देखा जा रहा है कि
व्हाट्सएप आधारित अभ्यास में कुछ समस्याएं एवं चुनौतियां आपके समक्ष उपस्थित हो रही होगी….
जिनमें से कुछ इस प्रकार है
जैसे 
🤔असेसमेंट का प्रारंभ ना हो ना हो पाना
🤔 आपके द्वारा जोड़े गए बच्चों की  सही कक्षा प्रदर्शित न होना
🤔 असेसमेंट शुरू होने पर बधाई संदेश के बाद उससे भी अगली कक्षा प्रदर्शित होना एवं उस कक्षा का प्रारंभ होना
🤔 नए बच्चों को नहीं जोड़ पाना
🤔 सूची में से पुराने बच्चों को नहीं हटा पाना
🤔 *किसी बच्चे को गत वर्ष यदि किसी एक मोबाइल नंबर की सूची में जोड़ दिया गया है तो उसे किसी दूसरे मोबाइल नंबर पर नहीं जोड़ पाना* 
🤔 कुछ प्रकरण में हेलो लिखने या कुछ अंक या समग्र आईडी प्रेषित करने पर भी कोई रिस्पांस ना आना.
🤔 और भी कोई समस्या हो सकती है……


जल्द ही राज्य से  समाधान होगा इसी अपेक्षा के साथ धन्यवाद।


कृपया आपको पोस्ट अच्छी और उपयोगी लगी हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही आपको किसी विषय के संबंध कोई दुविधा या किसी समस्या हो तो आप मुझे contant us पेज पर अपनी समस्या लिख कर भेज सकते है। लगातार अपडेट के लिए निःशुल्क सदस्यता या ईमेल सब्सक्राइब जरूर कर ले।
कृपया पोस्ट अपने प्रियजनों से शेयर करे -

Leave a Comment

error: Content is protected !!