व्यावहारिक गणित और सूझ- बूझ प्रशिक्षण (13अगस्त 2021 से) दीक्षा एप पर उपलब्ध

निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत कोर्स शृंखला “घर-सीखने का संसाधन” अंतर्गत “व्यावहारिक गणित और सूझ-बुझ” 13 अगस्त 2021 से प्रारम्भ




आप सभी को पुनः हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत कोर्स शृंखला घर-सीखने का संसाधन” 9 जुलाई से प्रारम्भ हो गई है।  🎊🎊🎊🎊

इस शृंखला का तीसरा कोर्स व्यवहारिक गणित और सूझ- बूझ दीक्षा एप पर उपलब्ध है। 
तो चलिए हम अपने सीखने की यात्रा शुरू 🥁करते हैं 🎯

तीसरे मॉड्यूल के नाम व लिंक निम्नानुसार हैं…

3. व्यवहारिक गणित और सुझ-बुझ–    https://bit.ly/CMRise-घर-सीखनेकासंसाधन-3

कृपया 👆👆 ऊपर दी लिंक पर क्लिक कर आज ही प्रशिक्षण में हिस्सा ले।
                           सीएम राइज़ शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत “घर-सीखने का संसाधन” नामक 3-भाग की एक कोर्स श्रृंखला शुरू की जा रही है। यह कोर्स श्रृंखला शिक्षकों को घर पर रोज़मर्रा के संसाधनों का उपयोग करते हुए विभिन्न कक्षाओं के बच्चों के लिए आकर्षक गतिविधियों का संचालन करने में सहायता प्रदान करेगी। शृंखला के तीसरे कोर्स ‘व्यावहारिक गणित और सूझ-बूझ’ में हम बच्चों के संज्ञानात्मक कौशल विकास पर ध्यान देते हुए ‘संख्या संक्रियाओं’ और ‘पहेली’ संबंधित विभिन्न गतिविधियों से अवगत होंगे।
🍁 महत्वपूर्ण बातें 🍁
1️⃣ मॉड्यूल से पहले

◆ प्रशिक्षण पूर्ण कर प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए आपको दीक्षा एप पर Login with state system द्वारा अपने यूनिक आईडी से लॉगिन🤳🏻 करना होगा।

◆ शिक्षकों के साथ सभी डीपीसी, डाइट प्राचार्य एवं फैकल्टीज, IASE/CTE/SISE के प्राचार्य एवं फैकल्टीज, एपीसी, बीआरसीसी, बीएसी, सीएसी को भी निष्ठा प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य है, जिससे वे शिक्षकों को अपने-अपने जिलों में उचित अकादमिक सहयोग कर सके।

2️⃣मॉड्यूल के दौरान

◆ कोर्स शीघ्र पूर्ण करने की जल्दी बिल्कुल ना करें।

◆ कोर्स एक बार मे ही पूर्ण ना करें अलग-अलग भागों को अपनी क्षमता अनुसार समझकर पूर्ण करें।

◆ कोर्स करते समय अपने साथ डायरी एवं पेन📙🖊️ लेकर बैठें ताकि कोर्स के महत्वपूर्ण बिंदु डायरी में नोट कर सकें।

◆ केवल प्रमाणपत्र प्राप्त करने के उद्देश्य से ही कोर्स पूर्ण ना❌करें, कोर्स पूर्ण करते हुए अपने कौशल✅ में भी विकास करें।

◆ ध्यान रखें जिन शिक्षक साथियों के द्वारा दीक्षा पर Mobile number, Gmail ID अथवा Google account से लॉगिन कर कोर्स पूर्ण किये गए है, तो उनके प्रमाणपत्र प्राप्त नही❌ होंगे।

4️⃣ तकनीकि सहयोग हेतु CM Rise मार्गदर्शिका (www.bit.ly/cmrise-margdarshika-v2) देखें।

कृपया आपको पोस्ट अच्छी और उपयोगी लगी हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही आपको किसी विषय के संबंध कोई दुविधा या किसी समस्या हो तो आप मुझे contant us पेज पर अपनी समस्या लिख कर भेज सकते है। लगातार अपडेट के लिए निःशुल्क सदस्यता या ईमेल सब्सक्राइब जरूर कर ले।

कृपया पोस्ट अपने प्रियजनों से शेयर करे -

Leave a Comment

error: Content is protected !!