म.प्र. ओपन स्कूल बोर्ड द्वारा 2021 परीक्षाओं के टाइम टेबल जारी
मध्य प्रदेश राज्य मुक्त (ओपन) स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल द्वारा माह दिसंबर में आयोजित होने परीक्षाओं के टाइम टेबल जारी किए गए किए हैं।
म.प्र. ओपन स्कूल बोर्ड द्वारा जिन 2021 परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल जारी किया है उन परीक्षाओं की सूची निम्नानुसार है –
● म.प्र. ओपन स्कूल बोर्ड हाई स्कूल (10वीं)एवं हायर सेकेंडरी (12वीं) प्रमाण पत्र परीक्षा दिसम्बर 2021(परम्परागत)
● “रुक जाना नही” योजना के तहत म.प्र. ओपन स्कूल बोर्ड हायर सेकेंडरी (12वीं) प्रमाण पत्र परीक्षा दिसम्बर 2021
● “रुक जाना नही” योजना के तहत म.प्र. ओपन स्कूल बोर्ड हाई स्कूल (10वीं) प्रमाण पत्र परीक्षा दिसम्बर 2021
● म.प्र. ओपन स्कूल बोर्ड द्वारा मदरसा बोर्ड हेतु हाई स्कूल (10वीं)एवं हायर सेकेंडरी (12वीं) प्रमाण पत्र परीक्षा दिसम्बर 2021
● म.प्र. ओपन स्कूल बोर्ड पूर्व प्राथमिक(5वीं) व पूर्व माध्यमिक(8वीं) परीक्षा दिसम्बर 2021
म.प्र. ओपन स्कूल बोर्ड द्वारा 2021 परीक्षाओं के लिए जारी किए हैं टाइम टेबल अनुसार सभी परीक्षाएं 15 दिसंबर से शुरू होगी एवं 30 दिसंबर तक चलेगी। परीक्षा का समय सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक रहेगा। परीक्षा के दौरान शासन द्वारा कोई सार्वजनिक या स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है तो परीक्षाएं निर्धारित पाठ्यक्रम अनुसार संचालित होगी। परीक्षार्थी प्रायोगिक विषय में फेल हुआ है तो उसकी परीक्षा निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर ही आयोजित की जावेगी। परीक्षार्थियों को सुबह 7:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। सुबह 7:45 बजे बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। बोर्ड द्वारा जरूरी होने पर परीक्षा की तारीख को समय में बदलाव किया जा सकेगा।
आप उक्त परीक्षा के टाइम टेबल व निर्देश हमारी वेबसाइट www.technomasterji.com के साथ साथ म.प्र. ओपन स्कूल बोर्ड की Official Website www.mpsos.nic.in पर भी देख सकते है।
म.प्र. ओपन स्कूल बोर्ड हाई स्कूल (10वीं)एवं हायर सेकेंडरी (12वीं) प्रमाण पत्र परीक्षा दिसम्बर 2021(परम्परागत) TIME TABLE
“रुक जाना नही” योजना के तहत म.प्र. ओपन स्कूल बोर्ड हायर सेकेंडरी (12वीं) प्रमाण पत्र परीक्षा दिसम्बर 2021 TIME TABLE
“रुक जाना नही” योजना के तहत म.प्र. ओपन स्कूल बोर्ड हाई स्कूल (10वीं) प्रमाण पत्र परीक्षा दिसम्बर 2021 TIME TABLE
म.प्र. ओपन स्कूल बोर्ड द्वारा मदरसा बोर्ड हेतु हाई स्कूल (10वीं)एवं हायर सेकेंडरी (12वीं) प्रमाण पत्र परीक्षा दिसम्बर 2021 TIME TABLE
म.प्र. ओपन स्कूल बोर्ड पूर्व प्राथमिक(5वीं) व पूर्व माध्यमिक(8वीं) परीक्षा दिसम्बर TIME TABLE
म.प्र. ओपन स्कूल बोर्ड व परीक्षाओं हेतु निर्धारित किये गए मापदण्ड और योग्यता इत्यादि की जानकारी के लिए लिंक के द्वारा उपलब्ध कराए जा रही ओपन स्कूल बोर्ड जारी विवरणिका का भी अवलोकन कर सकते हो – विवरणिका देखे
कृपया आपको पोस्ट अच्छी और उपयोगी लगी हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर जरूर बताएं।
साथ ही आपको किसी विषय के संबंध कोई दुविधा या किसी समस्या हो तो आप मुझे contant us पेज पर अपनी समस्या लिख कर भेज सकते है।
लगातार अपडेट के लिए ईमेल सब्सक्राइब और टेलीग्राम चैनल जरूर जॉइन कर ले। और अपने शिक्षक साथियों तक व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर जरूर करे।