निष्ठा प्रशिक्षण सभी 1 से 18 मॉड्यूल (20 जनवरी से 15 फरवरी तक)की एक साथ लिंक खोल दी गयी है,आज ही जॉइन करे

 

राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा निष्ठा प्रशिक्षण के अंतर्गत सभी 18 मॉड्यूल की लिंक फिर से खोल दी गयी है। किसी शिक्षक साथी के द्वारा किसी कारणवश कोई प्रशिक्षण छूट गया हो, या अधूरा रह गया हो, वह 20 जनवरी से 15 फरवरी तक पूर्ण कर सकते है। जिन शिक्षक साथियो ने पूर्व में प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया है, उन्हें पुनः करने की कोई आवश्यकता नही है। प्रशिक्षण के नाम व लिंक निम्नानुसार है –

1  पाठ्यचर्या और समावेशी कक्षा

2 स्वस्थ विद्यालयी परिवेश निर्मित करने के लिए व्यक्तिगत और सामाजिक योग्यता विकसित करना

3  विद्यालय में स्वास्थ्य और कल्याण

शिक्षक अधिगम प्रक्रिया में जेंडर आयामों की प्रासंगिकता की प्रासंगिकता

5  शिक्षण, अधिगम और मूल्यांकन में आई.सी.टी. का समन्वय

6  कला समेकित शिक्षा

 
7 विद्यालय आधारित आकलन

8 पर्यावरण अध्ययन का शिक्षाशास्त्र

9 गणित का शिक्षाशास्त्र

 

10 सामाजिक विज्ञान का शिक्षाशास्त्र 

11 भाषा शिक्षण शास्त्र

12 विज्ञान का शिक्षाशास्त्र
 
13 विद्यालय नेतृत्व-संकल्पना और अनुप्रयोग

14 विद्यालयी शिक्षा में नई पहल

15 पूर्व प्राथमिक शिक्षा
 
16  मापदंड-पूर्व-व्यावसायिक शिक्षा

17 कोविड-19 परिदृश्य: विद्यालयी शिक्षा में चुनौतियों का समाधान

18 अधिकारों की समझ, यौन शोषण और पाॅक्सो अधिनियम 2012

 

निष्‍ठा प्रशिक्षण प्राप्‍त करने में हाे सकता हो किसी शिक्षक साथी को किसी समस्‍या या परेशानी का सामना करना पड रहा हों ।  ऐसा है तो कृपया एक बार नीचे दी जा रही लिंक पर क्लिक कर अपनी समस्‍या और समाधान जानने की कोशिश जरूर करे



कृपया आपको पोस्ट अच्छी और उपयोगी लगी हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। 
साथ ही आपको किसी विषय के संबंध कोई दुविधा या किसी समस्या हो तो आप मुझे contant us पेज पर अपनी समस्या लिख कर भेज सकते है। 

लगातार अपडेट के लिए निःशुल्क सदस्यता या ईमेल सब्सक्राइब जरूर कर ले।
कृपया पोस्ट अपने प्रियजनों से शेयर करे -

Leave a Comment

error: Content is protected !!