Table of Contents
कक्षा 5 व 8 स्वाध्यायी परीक्षा 2021 के लिये ऑनलाइन आवेदन शुरू। CLASS 5 And 8 OPEN (PRIVATE) EXAM 2021 ONLINE APPLICATION START.
ऐसे बच्चें जो किसी कारणवश कक्षा 5 व 8 की परीक्षा पूर्ण नही कर पाये है या 11 से 14 वर्ष की आयु कर हो गई है परन्तु उनके द्वारा शाला में कभी प्रवेश नही लिया गया हो या प्रांरभिक शिक्षा पूर्ण करने से पहले ही शाला त्याग दी गई हो, ऐसे बच्चों के लिये म0प्र0 राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 5 व 8 हेतु स्वाध्यायी परीक्षा वर्ष 2021 हेतु ऑनलाईन आवेदन करने हेतु समय सारणी एवं निर्देश जारी किये गये है ।
तो आईये जानते है म0प्र0 राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 5 व 8 हेतु स्वाध्यायी परीक्षा वर्ष 2021 हेतु ऑनलाईन आवेदन भरने हेतु समय सारणी एवं निर्देश क्या है ?
कक्षा 5 व 8 हेतु स्वाध्यायी परीक्षा हेतु अर्हता, शुल्क दस्तावेज
उक्त दोनो परीक्षायें म0प्र0 राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड पर आयाजित की जा रही है । आवेदक एम.पी. ऑनलाइन की वेबसाईट www.mponline.in या www.mpsos.nic.in के माध्यस से 20 जनवरी 2021 से स्वयं उपस्थित होकर आवेदन कर सकते है। उक्त परीक्षा हेतु पाठयक्रम या कोर्स नियमित बच्चों को शाला में पढाया जा रहा पाठयक्रम ही होगा।
परीक्षा केन्द्र एवं केन्द्राध्यक्ष
उक्त परीक्षा हेतु समस्त जिलों के संकलन केन्द्र जहॉ आवेदन जमा किये जायेगें वहॉ ही परीक्षा केन्द्र व उनके प्राचार्य केन्द्राध्यक्ष होंगें। परीक्षा प्रक्रिया और मूल्यांकन राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा नियमित छात्रों हेतु निर्धारित नियमानुसार ही होगा। प्रत्येक विषय के पूर्णाक 100 लिखित स्वरूप होगा एवं मौखिक परीक्षा नही होगी।
कृपया आपको पोस्ट अच्छी और उपयोगी लगी हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।