आरटीई अंतर्गत दूसरी लॉटरी 14 अगस्त 2021 को || Second lottery under RTE on August 14 2021

आरटीई अंतर्गत दूसरी लॉटरी 14 अगस्त को

Second lottery under RTE on August 14


स्कूल की चॉइस 4  से 11 अगस्त के बीच की जा सकेगी अपडेट
शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत सत्र 2021-22 में निःशुल्क प्रवेश की प्रथम चरण की प्रवेश प्रक्रिया उपरांत गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूलों में शेष रिक्त सीटों पर द्वितीय चरण की प्रवेश प्रक्रिया 4 अगस्त से प्रारंभ हो रही है। 

संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र श्री धनराजू एस ने बताया कि पंजीकृत आवेदक 4  से 11 अगस्त 2021 तक स्कूल की च्वाइस को अपडेट कर सकेंगे। ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से 14 अगस्त 2021 को  स्कूल का आवंटन किया जाएगा। आवंटित स्कूल में  16 से 25 अगस्त 2021 तक बच्चें प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे। 

संबंधित स्कूल को 25 अगस्त तक एडमीशन रिपोर्टिंग देना होगा। इस संबंध में सभी जिलों के कलेक्टर और परियोजना समन्वयक को निर्देश जारी किए गये है।
श्री धनराजू ने बताया कि द्वितीय चरण की लॉटरी के लिए केवल वही आवेदक पात्र होंगे जिन्होने पूर्व में ऑनलाइन आवेदन किया है तथा सत्यापन केन्द्र पर जाकर मूल दस्तावेजों से सत्यापन कराया था एवं सत्यापन उपरात पात्र हुये है। आवेदकों द्वारा केवल स्कूल की च्वाइस  में ही परिवर्तन किया जा सकेगा। आवेदक जिन्हें प्रथम चरण में कोई स्कूल आवंटित नहीं हुआ है अथवा ऐसे आवेदक जिन्हें प्रथम चरण में स्कूल आवंटन हुआ है किन्तु उनके द्वारा आवंटित स्कूल में निःशुल्क प्रवेश नहीं लिया है, वह द्वितीय चरण में सम्मलित होने के लिए स्कूल की च्वाइस अपडेट कर आवेदन को अपडेट कर सकेंगे।
 कोविड-19 के कारण अथवा अन्य किसी परिस्थितियों के कारण कुछ स्कूलों द्वारा स्कूल का संचालन बंद कर दिया है अथवा किसी अल्प संख्यक स्कूल, का आवंटन हुआ है। जिसमें प्रथम चरण में आवंटन हुआ है, उन स्कूलों में आवंटित छात्र के हितो को ध्यान में रखते हुये द्वितीय चरण में अन्य स्कूल चुनने का अवसर प्रदान  किया जा रहा है ताकि उन्हे द्वितीय चरण में अन्य उनकी पसंद के स्कूल के आवंटन का अवसर प्राप्त हो सके।

कृपया आपको पोस्ट अच्छी और उपयोगी लगी हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

साथ ही आपको किसी विषय के संबंध कोई दुविधा या किसी समस्या हो तो आप मुझे Main Menu में contant us ऑप्शन से अपनी समस्या लिख कर भेज सकते है। 

लगातार अपडेट के लिए निःशुल्क सदस्यता या ईमेल सब्सक्राइब जरूर कर ले।

कृपया पोस्ट अपने प्रियजनों से शेयर करे -

Leave a Comment

error: Content is protected !!