NAS 2024-25 की तैयारी “प्रभावी शिक्षण प्रक्रियाएं” डिजिटल प्रशिक्षण श्रृंखला प्रारंभ !! Big News !!

सत्र 2022-23 में सी. एम. राइज शिक्षक व्यावसायिक उन्नयन कार्यक्रम के अंतर्गत “प्रभावी शिक्षण प्रक्रियाएं” डिजिटल प्रशिक्षण श्रृंखला प्रारंभ की गयी थी । सत्र 2023 2024 में इस श्रृखला के 2 कोर्स – “कोर्स 1 प्रिंट समृद्व वातावरण” एवं “कोर्स 2 कक्षा में बच्चों की सक्रियता” दीक्षा एप पर पुनः प्रारंभ किए गए थे।

NAS 2024-25 की तैयारी को ध्यान में रखते हुए इस अकादमिक वर्ष 2024-25 में इसी श्रृंखला अंतर्गत “कोर्स 4 – सवाल पूछने का कौशल (सीखना, सिखाना और प्रश्न) अगस्त 2024 से दीक्षा एप पर कोर्स 3 के पूर्व में प्रारंभ किया जाना है। यह कोर्स, “कक्षा में प्रश्नोत्तर का प्रभावी रूप में उपयोग” और बच्चों की सक्रियता में वृद्वि एवं उच्च चिंतन कौशल” पर आधारित है । अतः इस कोर्स के अंतर्गत कक्षा में प्रश्नों का महत्व, प्रभावी प्रश्न निर्माण एवं कक्षा में प्रश्न पूछने की प्रभावी प्रक्रिया पर चर्चा की गई है।

यह कोर्स सी एम राइज़ शिक्षक व्यावसायिक उन्नयन कार्यक्रम के अंतर्गत लॉन्च की गई डिजिटल कोर्स शृंखला – “प्रभावी शिक्षण प्रक्रियाएं” का तीसरा कोर्स है। शिक्षक इस कोर्स द्वारा विद्यार्थियों की सीख सुदृढ़ करने के लिए प्रश्नों का महत्व समझेंगे। साथ ही, कक्षा में विद्यार्थियों की सक्रियता सुनिश्चित करने हेतु प्रश्नों का निर्माण, प्रश्न पूछने की प्रक्रिया एवं प्रश्नों के लिए सहज वातावरण निर्माण करना सीखेंगे। यह कोर्स कक्षा 4-8 तक के सभी शिक्षकों व अधिकारियों के लिए अत्यंत लाभदायी होगा।

कोर्स संबंधी अन्य प्रमुख बिंदु: –

  • यह कोर्स श्रृंखला कक्षा 4 से 8 तक पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों, शाला प्रमुखों, डाईट फैकल्टी, एपीसी अकादमिक, बीएसी, सीएसी एवं शिक्षक प्रशिक्षण से संबंधित समस्त एस. आर. जी., डी.आर.जी., के.आर.पी. के लिए है ।
  • कोर्स यूनिक आई.डी. से दीक्षा एप पर लॉगइन कर किया जाना है।
  • इस श्रृंखला में लॉगइन कर कोर्स पूर्ण करने पर एस.एस.ओ. से सर्टिफिकेट का प्रावधान किया गया है।
  • कोर्स की सीख को संकलित करने हेतु शिक्षक प्रशिक्षण डायरी अवश्य तैयार करें ।
  • यह प्राथमिकता का विषय है कि प्रत्येक कोर्स की सीख को शिक्षक अपनी कक्षा के बच्चों तक लेकर जाएं।
  • यह कोर्स दिनांक 05 अगस्त 2024 से दीक्षा एप पर प्रारंभ हो गया है।

प्रशिक्षण कोर्स लिंक व विवरण

प्रशिक्षण कोर्स विवरणप्रशिक्षण कोर्स लिंक
सीखना-सिखाना और प्रश्नज्वाइन करे
समस्त शिक्षक ज्वाइन करे पर क्लिक करके कोर्स ज्वाइन कर सकते है। शिक्षकों को युनिक आईडी पासवर्ड से दीक्षा एप्प लॉगिन किया जाना अनिवार्य होगा। वरना प्रशिक्षण मान्य नही होगा।
कृपया पोस्ट अपने प्रियजनों से शेयर करे -

Leave a Comment

error: Content is protected !!