Nishtha fln 3.0 माह मार्च 2022 मॉड्यूल 11 व 12 प्रशिक्षण लिंक | March 2022 Module 11 and 12 Training link

Nishtha FLN 3.0 निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय के निर्देशानुसार  कक्षा 1 से 5 तक के समस्त शिक्षकों का मूलभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (फाउंडेशन लिटरेसी एंड न्यूमैरेसी) कोर्स श्रृंखला 1 अक्टूबर 2021 से प्रारंभ किया जा चुका है

Nishtha fln 3.0 माह मार्च 2022 मॉड्यूल 11 व 12 प्रशिक्षण लिंक नीचे उपलब्ध कराई जा रही है आप लिंक पर क्लिक कर कोर्स को आसानी से ज्वाइन कर सकते हो –

शिक्षण, अधिगम और मूल्यांकन में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (ICT) का एकीकरण

क्रमांकविवरणलिंक
11शिक्षण, अधिगम और मूल्यांकन में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (ICT) का एकीकरणयहाँ क्लिक कर प्रशिक्षण से जुड़े
Modules No 11

Nishtha FLN 3.0  केइस कोर्स में बताया गया है कि एक शिक्षक को प्रौद्योगिकी का उपयोग करने के उद्देश्य तथा प्रभावी एकीकरण के लिए विचार किए जाने वाले मापदंडों और प्रौद्योगिकी एकीकरण की विभिन्न संभावनाओं का पता लगाने में सक्षम बनाता है।

बुनियादी स्तर के लिए खिलौना आधारित शिक्षण

क्रमांकविवरणलिंक
12बुनियादी स्तर के लिए खिलौना आधारित शिक्षणयहाँ क्लिक कर प्रशिक्षण से जुड़े
Modules No. 12

Nishtha FLN 3.0 केइस कोर्स में बुनियादी स्तर पर ‘खिलौना आधारित शिक्षण’ का एक संक्षिप्‍त विवरण प्रस्‍तुत करता है। बुनियादी स्तर पर खिलौना आधारित शिक्षण का अर्थ है कि इसमें बच्‍चे खिलौनों और गेम्‍स के माध्‍यम से सीखते है, क्‍योंकि बच्‍चे खेल और खेल सामग्री को खोजने के ज़रिए सबसे अच्‍छी तरह सीखते हैं। अत: यह कोर्स इस बात पर फ़ोकस करता है कि यह शिक्षार्थी की उसको अपने आसपास के परिवेश तथा खिलौनों और गेम्‍स की दुनिया को खोजने में सहायता करे और कक्षा प्रक्रिया में खिलौनों और गेम्‍स के प्रयोग के अभ्‍यास में मदद करें।

👉 कोर्स शुरू करने की तिथि-  2 मार्च 2022

👉 कोर्स समाप्त करने की तिथि-  31 मार्च 2022

यह दोनों कोर्स कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों के साथ ही जिला अधिकारियों, डाइट फेकल्टी, ब्लॉक अधिकारियों सहित सभी जनशिक्षकों के लिए अनिवार्य हैं। 

महत्वपूर्ण बिंदु :

🎆  कोर्स करने हेतु दीक्षा ऐप पर अपने यूनीक आईडी (जो आप एमशिक्षा मित्र एप पर उपयोग करते है) से ही लॉग इन करें।

🎆   उक्त दोनों कोर्स राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा निर्देशित समय-सीमा में पूर्ण करना आवश्यक है।

🎆  प्रत्येक कोर्स को क्रमानुसार ही पूर्ण करें, पहले कोर्स को समझ के साथ पूर्ण करने के बाद ही दूसरा कोर्स शुरू करे।

🎆   कोर्स में दी गई पोर्टफ़ोलियो गतिविधियों को पूर्ण करें तथा अपने शिक्षक साथियों से साझा करें। 

🎆  प्रत्येक कोर्स के अंत में दी गई मूल्यांकन प्रश्नोत्तरी में न्यूनतम 70% अंक प्राप्त होने पर ही डिजिटल प्रमाण-पत्र प्रदान किये जायेंगे। इस हेतु आपको अधिकतम 3 प्रयास दिए जाएंगे। अतः कोर्स को ध्यानपूर्वक पूर्ण करें।

🎆  सर्वोच्च महत्वपूर्ण : प्रत्येक कोर्स की सीख को अपनी कक्षा के बच्चों को सिखाने की दिशा में लेकर जाए।

कुछ शिक्षकों को निष्ठा (NISHTHA) पूर्ण करने के समस्या का सामना करना पड़ रहा है। नीचे दी जा रही लिंक के माध्यम से आपकों कुछ समस्या और उनका समाधान बताया जा रहा है, हो सकता है इससे आपको कुछ सहायता मिले-

निष्ठा (NISHTHA) प्रशिक्षण की समस्या और समाधान – Techno Masterji

कृपया आपको पोस्ट अच्छी और उपयोगी लगी हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर जरूर बताएं। 

साथ ही आपको किसी विषय के संबंध कोई दुविधा या किसी समस्या हो तो आप मुझे contant us पेज पर अपनी समस्या लिख कर भेज सकते है। 

लगातार अपडेट के लिए ईमेल सब्सक्राइब और टेलीग्राम चैनल जरूर जॉइन कर ले। और अपने शिक्षक साथियों तक व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर जरूर करे।

कृपया पोस्ट अपने प्रियजनों से शेयर करे -

Leave a Comment

error: Content is protected !!