MPBSE Supplement Time Table 2022| मा.शि.मं. पूरक परीक्षा टाइम टेबल 2022

MPBSE
MPBSE

MPBSE Supplement Time Table 2022| मा.शि.मं. पूरक परीक्षा टाइम टेबल 2022

MPBSE Supplement Time Table 2022 माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा जारी किया गया है। वर्ष 2022 की हायर सेकण्डरी/हाईस्कूल सर्टिफिकेट पूरक परीक्षा, एवं हायर सेकण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम (द्वितीय अवसर) परीक्षा के आवेदन पत्र दिनांक 04 मई 2022 से हायरसेकण्डरी परीक्षा प्रारंभ होने के एक दिन पूर्व एवं हायरसेकेण्डरी व्यावसायिक तथा हाईस्कूल परीक्षा हेतु विषयवार परीक्षा प्रारंभ दिनांक के एक दिन पूर्व तक भरे जा सकेंगे।

मण्डल द्वारा इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में बेस्ट फाईव योजना के अन्तर्गत परीक्षा परिणाम की घोषित किया गया है, बेस्ट फाइव पद्धति के तहत् यदि छात्र एक विषय में अनुत्तीर्ण होता है और उसका परीक्षा परिणाम उत्तीर्ण घोषित किया गया है. ऐसी स्थिति में यदि छात्र अनुत्तीर्ण विषय की पूरक परीक्षा देना चाहे. तो उसी सत्र की पूरक परीक्षा में सम्मिलित हो सकेगा। ऐसे छात्र दिनांक 04 मई 2022 से 21 मई 2022 तक परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु आवेदन भर सकेंगे। पुर्नगणना के फलस्वरूप परीक्षा परिणाम परिवर्तन होने पर इस योजना का लाभ प्राप्त करने वाले छात्र परीक्षा प्रारंभ होने के एक दिवस पूर्व अर्थात दिनांक 19.06.2022 तक परीक्षा आवेदन भर सकेंगे।

पूरक परीक्षा के आवेदन पत्र ऑनलाईन भरने प्रक्रिया

  • पूरक पात्र छात्र स्वयं एम पी ऑनलाईन के कियोस्क पर अपनी मुख्य परीक्षा के परीक्षाफल के आधार पर पूरक के विषय, अनुक्रमांक (रोल नंबर) की जानकारी देकर शुल्क का नगद भुगतान कर परीक्षा आवेदन पत्र भर सकेंगें। जो छात्र स्वयं कियोस्क में जाकर पूरक परीक्षा हेतु आवेदन नहीं करना चाहते वह अपनी शिक्षण संस्था में नियमित छात्र जिसमें वह अध्ययनरत् थे, तथा स्वाध्यायी छात्र मुख्य परीक्षा हेतु उनके आवेदन पत्र अग्रेषण करने वाली संस्था में पूरक परीक्षा के आवेदन हेतु प्राचार्य (संस्था प्रमुख) को अपने नाम, अनुक्रमांक तथा पूरक के विषय की जानकारी भरने के साथ परीक्षा शुल्क जमा करा सकते है। संस्था प्रमुख इस प्रकार से आवेदन करने वाले छात्रों को उनके शुल्क जमा की रसीद देंगे तथा निर्धारित तिथि के पूर्व ऐसे समस्त छात्रों का निर्धारित परीक्षा शुल्क एवं पोर्टल चार्ज ₹25/- एवं उनके पूरक से संबंधित जानकारी सहित कियोस्क में जाकर ऑनलाईन आवेदन भरेंगे। निर्धारित समय सीमा में उक्त कार्यवाही करने के लिये संस्था प्रमुख स्वतः जिम्मेदार होगें।

  • हायर सेकण्डरी परीक्षा में केवल एक विषय तथा हाईस्कूल परीक्षा में दो विषयों में अनुत्तीर्ण छात्रों को ही पूरक की पात्रता प्रदान की गई है। हायर सेकेण्डरी के समस्त विषयों की पूरक परीक्षा सोमवार दिनांक 20 जून 2022 तथा हाईस्कूल पूरक परीक्षा दिनांक 21 जून 2022 से 30 जून 2022 को प्रातः 09.00 से 12.00 बजे के मध्य निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न होगी। हायर सेकण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम (द्वितीय अवसर) परीक्षा में ऐसे परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होगें जो हायर सेकण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम मुख्य परीक्षा 2022 में पूर्ण विषयों में सम्मिलित होकर परीक्षा में अनुत्तीर्ण अथवा अनुपस्थित रहे हों। परीक्षा दिनांक 21 जून 2022 से 27 जून 2022 तक प्रातः 09.00 से 12:00 बजे के मध्य निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न होगी।

  • हायर सेकेंडरी/हाइस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में ऐसे विषयों जिनमे प्रायोगिक परीक्षा का प्रावधान है, सैध्यान्तिक या प्रायोगिक भाग जिसमे छात्र अनुतीर्ण रहे है, उसी भाग में परीक्षा में सम्मिलित होना होगा। यदि कोई छात्र केवल प्रायोगिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण है, तो उसे शैध्यान्तिक परीक्षा में सम्मिलित होने की कोई आवश्यकता नही है। इसी प्रकार कोई छात्र शैध्यान्तिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण है, तो उसे प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित होने की कोई आवश्यकता नही होगी।

  • पूरक पात्र छात्रों की अंकसूचियां पूरक परीक्षा के परिणाम आने के पश्चात ही जारी की जावेगी।

पूरक परीक्षा 2022 परीक्षा हेतु आवेदन शुल्क

स.क्र. विवरण शुल्क
1. प्रति विषय परीक्षा शुल्क (हायर सेकेंडरी/हाइस्कूल) नियमित/स्वध्यायी 350 रु.
2. ऑनलाइन संचालक को देय शुक्ल ( परीक्षा के अतिरिक्त) 25 रु.

Higher Secondary Suplimentry Exam 2022 Time Table|हायर सेकेंडरी पूरक परीक्षा 2022 टाइम टेबल

परीक्षा का दिन दिनांक विषय
सोमवार- MONDAYS 20.06.2022 हायर सेकेंडरी परीक्षा के समस्त विषय

High School Suplimentry Exam 2022 Time Table|हाई स्कूल पूरक परीक्षा 2022 टाइम टेबल

क्र. परीक्षा का दिन दिनांक विषय
1. मंगलवार 21.06.2022 हिंदी
2. बुधवार 22.06.2022 गणित
3. गुरुवार 23.06.2022 उर्दू
4. शुक्रवार 24.06.2022 सामाजिक विज्ञान
5. शनिवार 25.06.2022 विज्ञान
6. सोमवार 27.06.2022 अंग्रेजी
7. मंगलवार 28.06.2022 संस्कृत
8. बुधवार 29.06.2022 1.अन्य भाषा- मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिन्दी
2. पेंटिंग – केवल मूकबधिर छात्रों के लिए
3. संगीत – केवल दृष्टि बाधित छात्रों के लिए
9. गुरुवार 30.06.2022 NSQF(नेशनल स्किल्स क़वालीफिकेशन फ्रेमवर्क) के समस्त विषय

प्रायोगिक परीक्षा में पूरक पात्र छात्रों की परीक्षा उसी दिन प्रातः सैद्धांतिक प्रश्न-पत्र सम्पन्न होने के पश्चात् अपरांह में केन्द्राध्यक्षों द्वारा सम्पादित की जाएगी। अतः छात्र सतत् संबंधित केन्द्राध्यक्षों से संपर्क में रहें। 

मण्डल तिथि एवं समय में विशेष परिस्थिति में आवश्यक होने पर परिवर्तन कर सकेगा।

पूरक के पात्र उन्हीं छात्रों को प्रवेश पत्र जारी किया जावेगा, जिन्होने नियत तिथि के पूर्व ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा कर दिया हो।

MPBSE माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा जारी time table यहाँ क्लिक पर pdf में डाउनलोड करे- DOWNLOAD

कृपया पोस्ट अपने प्रियजनों से शेयर करे -

Leave a Comment

error: Content is protected !!