CBSE, ICSE एवं अन्‍य बोर्ड की नवीन मान्‍यता/अपग्रेडेशन/मान्‍यता नवीनीकरण वर्ष 2022-23 हेतु MPOnline के माध्‍यम से ऑनलाईन आवेदन करने की समय सारणी

 CBSE, ICSE एवं अन्‍य बोर्ड की नवीन मान्‍यता/अपग्रेडेशन/मान्‍यता नवीनीकरण वर्ष 2022-23 हेतु MPOnline के माध्‍यम से ऑनलाईन आवेदन करने की समय सारणी

CBSE, ICSE एवं अन्‍य बोर्ड की नवीन मान्‍यता/अपग्रेडेशन/मान्‍यता नवीनीकरण वर्ष 2022-23 हेतु MPOnline के माध्‍यम से ऑनलाईन आवेदन करने की समय सारणी

       

         CBSE, ICSE  और अन्‍य बोर्ड के द्वारा संचालित अशासकीय हाईस्‍कूल, हायर सेकेण्‍डरी स्‍कूलों की वर्ष 2022-23 से मान्‍यता नवीनीकरण/ नवीन मान्‍यता प्रदान करने तथा उक्‍त कार्यवाही के साथ-साथ शासन से अनापत्ति प्राप्‍त करने संबंधी कार्यवाही हेतु दिनांक 23.11.2020 से MPONLINE PORTAL खुल चुका है। 

 

        सभी पात्र एवं इच्‍छुक अशासकीय विद्यालय जो नवीन मान्‍यता / अपग्रेडेशन / मान्‍यता नवीनीकरण कराना चाहते है, शासन द्वारा निर्धारित समय सारणी द्वारा समय सीमा में आवेदन कर सकते है। 

 

        CBSE, ICSE एवं अन्‍य बोर्ड की नवीन मान्‍यता/अपग्रेडेशन/मान्‍यता नवीनीकरण वर्ष 2022-23 हेतु MPOnline के माध्‍यम से ऑनलाईन आवेदन करने की समय सारणी निम्‍नानुसार है

 

  • नवीन मान्‍यता / अपग्रेडेशन / मान्‍यता नवीनीकरण हेतु एम पी ऑनलाइन पोर्टल पर सभी दृष्टि से पूरी तरह आवेदन पत्र अपलोड करना   23 नवम्‍बर से 15 दिसम्‍बर 2020 तक
  •  विलम्‍ब शुल्‍क रूपये 20000/- (बीस हजार मात्र) सहित आवेदन करने की अंतिम तिथि – 31 दिसम्‍बर 2020 तक
  • संभागीय संयुक्‍त संचालक द्वारा दल गठित कर छानबीन करने के उपरांत नवीन मान्‍यता प्रकरणों / नवीनीकरण प्रकरणों / अपग्रेडेशन किये जाने के संबंध में निर्णय लेने की अवधि – 15 जनवरी 2021 तक,  विलम्‍ब शुल्‍क वाले प्रकरण में 31जनवरी 2021 तक

  • जिन संस्‍थाओं के आवेदन संभागीय संयुक्‍त संचालक स्‍तर पर निरस्‍त हुये है उनके द्वारा आयुक्‍त, लोक शिक्षण संचालनालय, मध्‍यप्रदेश को ऑनलाइन प्रथम अपील करने की अवधि – 25 जनवरी 2021
  • आयुक्‍त, लोक शिक्षण द्वारा नवीन मान्‍यता एवं मान्‍यता नवीनीकरण के प्रकरणों में ऑनलाइन प्राप्‍त प्रथम अपील के निराकरण की अवधि 15 फरवरी 2021 तक

 
कृपया आपको पोस्ट अच्छी और उपयोगी लगी हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
साथ ही आपको किसी विषय के संबंध कोई दुविधा या किसी समस्या हो तो आप मुझे contant us पेज पर अपनी समस्या लिख कर भेज सकते है।
लगातार अपडेट के लिए निःशुल्क सदस्यता या ईमेल सब्सक्राइब जरूर कर ले।
कृपया पोस्ट अपने प्रियजनों से शेयर करे -

Leave a Comment

error: Content is protected !!