वर्तमान में कोरोना महामारी के चलते सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय बंद है । परन्तु शासन की योजना ” हमारा घर हमारा विद्यालय ” के अन्तर्गत शिक्षकों को प्रतिदिन पढाने के साथ साथ उन बच्चों का शैक्षणिक स्तर की भी जॉच करना है। तथा जॉच किये गये बच्चों के शैक्षणिक स्तर की संख्यात्मक जानकारी एम शिक्षा मित्र से दक्षता ट्रेकर के माध्यम से दर्ज करना है । जानते है एम शिक्षा मित्र से दक्षता ट्रेकर पर जॉच किये गये बच्चों के शैक्षणिक स्तर की संख्यात्मक जानकारी कैसे भरना है ???
सभी शिक्षक साथी एम शिक्षा मित्र का उपयोग करते है परन्तु उनके द्वारा समय समय पर अपडेट नही किया जाता है। वर्तमान में एम शिक्षा मित्र का अपडेट वर्जन 13.5 चल रहा है।
👉 शाला का डाइस कोड
👉 शाला प्रभारी या शिक्षक का नाम
👉 शाला प्रभारी या शिक्षक का आईडी नंबर👉 शाला दक्षता प्रगति कार्ड हिंदी ट्रेकर प्रपत्र एक में सितंबर 2019 की स्थिति में कक्षा तीन से पांच तक कुल बच्चों की संख्या
👉 सितंबर 2019 में मूल्यांकन किए गए बच्चों की कुल संख्या कक्षा 3 से 5 तक
👉 हिंदी विषय में
शाला में अंकुर बच्चों की कुल संख्या👉 गणित विषय में
शाला में अंकुर बच्चों की कुल संख्या👉 हिंदी विषय में
शाला में तरुण बच्चों की कुल संख्या👉 गणित विषय में
शाला में तरुण बच्चों की कुल संख्या👉 शाला दक्षता प्रगति कार्ड हिंदी ट्रेकर प्रपत्र दो में सितंबर 2020 की स्थिति में कक्षा 3 से 5 के कुल बच्चों की संख्या
👉 सितंबर 2020 में मूल्यांकन किए गए बच्चों की कुल संख्या कक्षा 1 से 5 तक
👉 हिंदी विषय में
शाला में अंकुर बच्चों की कुल संख्या👉 गणित विषय में
शाला में अंकुर बच्चों की कुल संख्या👉 हिंदी विषय में
शाला में तरुण बच्चों की कुल संख्या👉 गणित विषय में
शाला में तरुण बच्चों की कुल संख्या
💕 कुछ महत्वपूर्ण बाते 💕