निष्ठा प्रशिक्षण अलर्ट- क्या आपने यह किया है?

निष्ठा प्रशिक्षण अलर्ट
क्या आपने यह किया है?
👉 दीक्षा एप प्ले स्टोर से डाउनलोड करें एम शिक्षा मित्र में दिखने वाले दीक्षा एप का प्रयोग बिल्कुल ना करें।
👉 दीक्षा ऐप में लॉग इन करने के लिए लॉग इन विथ स्टेट सिस्टम में जाकर एम शिक्षा मित्र के लॉगिन पासवर्ड का प्रयोग करें ।
👉 लॉग इन करने हेतु ईमेल आईडी मोबाइल नंबर अथवा गूगल का प्रयोग बिल्कुल ना करें।
👉 लॉग इन करने के पश्चात प्रोफाइल पेज पर आपके नाम के प्रथम अक्षर पर ग्रीन टिक दिखाई देगा उसके नीचे आपका नाम एवं पदस्थ संस्था का नाम दिखाई देगा। यदि ऐसा नहीं हो रहा है तो समझ ले कि आपने गलत लॉगिन किया है।
👉 अभी तक प्राप्त जानकारी अनुसार निष्ठा के प्रशिक्षण दीक्षा एप पर अपलोड होंगे अतः किसी लिंक को टच कर प्रशिक्षण पूर्ण करने की जल्दबाजी ना करें।
👉 प्रशिक्षण पूरा करने हेतु फास्ट फारवर्ड मोड का प्रयोग बिल्कुल ना करें।
👉 निर्देशों का पूरी तरह से पालन करें।
👉 अपने एम शिक्षा मित्र के लॉगिन पासवर्ड याद रखें एवं क्रियाशील रखें।
👉 किसी भी प्रकार की समस्या के निवारण हेतु जन शिक्षा केंद्र  या Brc द्वारा नियुक्त टेक्निकल टीम से आवश्यक संपर्क करें।
👉 निष्ठा प्रशिक्षण को लेकर प्रशासन एक्शन मोड में है कृपया सावधान रहें सुरक्षित रहें।
💫 प्रत्येक प्रशिक्षण को अपनी डायरी में नोट करे ताकि प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात शासन स्तर से आयोजित परीक्षा में आपको सहयोग मिले।
💫 आपको 15 दिनों में 3 प्रशिक्षण प्राप्त करना है ,प्रशिक्षण ग्रहण करने में किसी भी तरह की जल्दबाजी न करे व न ही वीडियो को फारवर्ड करें।प्रति दिन का शेड्यूल बनावे व प्रशिक्षण प्राप्त करे।
💫 निष्ठा के समस्त 18 प्रशिक्षण  उन समस्त शिक्षकों को ग्रहण करना है जिनकी पदस्थापना प्राथमिक व माध्यमिक शालाओ में है चाहे वह कही पर भी सलग्न हो (जैसे हायर सेकंडरी, हाई स्कूल या छात्रावास अधीक्षक) आपकी प्रोफाइल पर ps या ms शाला का नाम आ रहा है तो आपको प्रशिक्षण लेना है।
 

कृपया आपको पोस्ट अच्छी और उपयोगी लगी हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही आपको किसी विषय के संबंध कोई दुविधा या किसी समस्या हो तो आप मुझे contant us पेज पर अपनी समस्या लिख कर भेज सकते है। लगातार अपडेट के लिए निःशुल्क सदस्यता या ईमेल सब्सक्राइब जरूर कर ले।

कृपया पोस्ट अपने प्रियजनों से शेयर करे -

Leave a Comment

error: Content is protected !!