जन जातीय कार्य विभाग (TWD) द्वारा 7वे वेतनमान के एरियर्स राशि भुगतान के आदेश जारी
जी हाँ, शिक्षक साथियों, कार्यालय आयुक्त, जन जातीय कार्य विभाग मध्यप्रदेश के पत्र क्रमांक 19135 भोपाल दिनांक 12.11.2021 के द्वारा पूर्व मे जारी आदेश 7वे वेतनमान के एरियर्स राशि के संबंध मे जारी आदेश अनुसार भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गई है।
👉 जारी आदेश अनुसार विभागीय शिक्षक संवर्ग (अध्यापक संवर्ग) को 1.7.2018 से 30.10.2019 तक की एरियर्स राशि का भुगतान पांच किश्तों मे किया जावेगा।
👉 पांच किश्तों मे 2021-22 मे 02 किश्ते एवं 2022-23, 2023-24, व 2024-25 मे क्रमशः एक-एक समान किश्तों मे भुगतान किया जावेगा।
👉 सातवें वेतनमान एरियर्स राशि का भुगतान उन्ही शैक्षणिक संवर्ग (अध्यापक संवर्ग) को किया जाएगा जिनके द्वारा पूर्व में छठवां वेतनमान का जिला पंचायत के द्वारा अनुमोदन प्राप्त किया गया होगा ।
👉 सातवें वेतनमान एरियर्स राशि का भुगतान करने से पहले संबंधित शिक्षक से इस आशय का वचन पत्र प्राप्त किया जावेगा की यदि नियमविरूध्द या त्रुटीपूर्ण अधिक राशि का भुगतान संबंधित को प्राप्त होता है, तो राशि की ब्याज सहित वसूली संबंधित कर्मचारी एवं उत्तराधिकारी से की जा सकेगी।
जन जातीय कार्य विभाग (TWD) द्वारा जारी 7वे वेतनमान के एरियर्स राशि भुगतान के आदेश – देखे / डाउनलोड करें
कृपया आपको पोस्ट अच्छी और उपयोगी लगी हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर जरूर बताएं।
साथ ही आपको किसी विषय के संबंध कोई दुविधा या किसी समस्या हो तो आप मुझे contant us पेज पर अपनी समस्या लिख कर भेज सकते है।
लगातार अपडेट के लिए ईमेल सब्सक्राइब और टेलीग्राम चैनल जरूर जॉइन कर ले। और अपने शिक्षक साथियों तक व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर जरूर करे।