हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी परीक्षा 2025–26: सैंपल पेपर हुए जारी || LATEST NEWS

मंडल द्वारा हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा वर्ष 2025–26 के लिए परीक्षा पैटर्न आधारित सैंपल पेपर जारी कर दिए गए हैं। इन सैंपल पेपर्स को मुख्य विषयों के अभ्यास और परीक्षा पैटर्न समझने के उद्देश्य से आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया है।

सैंपल पेपर छात्रों को यह जानने में मदद करते हैं कि प्रश्न पत्र का ढाँचा कैसा होगा और किन प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं। हालांकि, बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि इन सैंपल पेपर्स का मुख्य परीक्षा के वास्तविक प्रश्नपत्रों से कोई सीधा संबंध नहीं होगा। इसलिए इन्हें केवल अभ्यास सामग्री के रूप में ही लिया जाए।

परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए छात्र इन सैंपल पेपर्स को डाउनलोड कर नियमित अभ्यास कर सकते हैं। इससे समय प्रबंधन, प्रश्न-समझ और लेखन-कौशल में भी सुधार होता है।

S.No. Class Subject Download
1 12th Hindi ⬇️
2 12th English ⬇️
3 12th Sanskrit ⬇️
4 12th Physics ⬇️
5 12th Chemistry ⬇️
6 12th Maths ⬇️
7 12th Biology ⬇️
8 12th History ⬇️
9 12th Geography ⬇️
10 12th Political Science ⬇️
11 12th Business Studies ⬇️
12 12th Book Keeping & Accountancy ⬇️
13 12th Economics ⬇️
14 12th Sociology ⬇️
15 10th Science ⬇️
16 10th Sanskrit ⬇️
17 10th Social Science ⬇️
18 10th Hindi ⬇️
19 10th English ⬇️
20 10th Maths (Basic) ⬇️
21 10th Maths (Standard) ⬇️

कृपया आपको पोस्ट अच्छी और उपयोगी लगी हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर जरूर बताएं। 

साथ ही आपको किसी विषय के संबंध कोई दुविधा या किसी समस्या हो तो आप मुझे contant us पेज पर अपनी समस्या लिख कर भेज सकते है। 

लगातार अपडेट के लिए फेसबुक पेज जरूर जॉइन कर ले। और अपने शिक्षक साथियों तक व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर जरूर करे।

कृपया पोस्ट अपने प्रियजनों से शेयर करे -

Leave a Comment

error: Content is protected !!