जैसा कि आपको विदित होगा की सत्र 2017-18 से प्रदेश के शासकीय विद्यालयों में एनसीईआरटी की पाठ्य पुस्तकों से अध्यापन कार्य कराया जा रहा है। राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के उद्देश्य लर्निंग आउटकम आधारित टीचर हैंडबुक शिक्षण योजना बनाने एवं प्रस्तुतीकरण शिक्षकों से कराने की योजना है।
कुछ शिक्षक साथियों ने हो सकता है अपनी शिक्षण योजना बना ली होगी, तो कुछ अभी भी असमंजस में होंगे कि शिक्षण योजना कैसे बनाये?
आइए जानते हैं शिक्षक योजना बनाने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातें
- आदर्श शिक्षण पाठ योजना का निर्माण लर्निंग आउटकम्स आधारित हैंड बुक में बताए गए सीखने के मुख्य घटक को के आधार पर किया जाना है। अतः शिक्षण योजना बनाने से पहले एक बार सीखने के मुख्य घटकों के बारे में जरूर जान ले – घटक देखे
- प्रत्येक शिक्षक द्वारा पढ़ाये जाने वाले विषय की पाठ्यपुस्तक के प्रत्येक पाठ की शिक्षण योजना बनाएंगे– शिक्षण योजना का प्रारूप देखे या शिक्षण योजना का सेम्पल प्रारूप देखे
- शिक्षण योजना का निर्माण मुख्य रूप से हैंड बुक आधारित किया जाना है। अतः शिक्षण योजना बनाने से पहले एक बार जरूर आपके द्वारा जो विषय पढ़ाया जा रहा है, उस विषय की टीचर हैंड बुक का अध्ययन जरूर करें- अपनी विषय की टीचर हैंडबुक देखें
- शिक्षण योजना का निर्माण शाला में शिक्षकों की संख्या के आधार पर विषय की प्राथमिकता निम्नानुसार रखेंगे
शाला में उपलब्ध शिक्षक |
विषय की प्राथमिकता |
एक शिक्षक |
गणित विषय |
दो शिक्षक |
प्रा.शा./मा.शा.- एक गणित, एक हिन्दी विषय |
तीन शिक्षक |
प्रा.शा./मा.शा.- गणित, हिन्दी, पर्यावरण अध्ययन/विज्ञान, |
चार शिक्षक |
प्रा.शा.- गणित, हिन्दी, पर्यावरण अध्ययन, अंग्रेजी मा.शा.- गणित, हिन्दी, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, |
पॅाच शिक्षक |
प्रा.शा.- गणित, हिन्दी, पर्यावरण अध्ययन, अंग्रेजी मा.शा.- गणित, हिन्दी, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, अंग्रेजी, |
छः शिक्षक |
प्रा.शा.- गणित, हिन्दी, पर्यावरण अध्ययन, अंग्रेजी/बालसभा/गणित मा.शा.- गणित, हिन्दी, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, अंग्रेजी, अन्य भाषा/बालसभा/गणित |
छः से अधिक शिक्षक |
इस स्थिति में समस्त शिक्षक अपने विषयवार पाठययोजना तैयार करेगें |
- प्रत्येक शिक्षक को शिक्षण योजना का प्रस्तुतीकरण भी किया जाना होगा।
- विकासखंड के खंड अकादमिक समन्वयक, जन शिक्षक को भी अपने विषय की शिक्षण योजना बनाना है।
- प्रत्येक शिक्षक को बनाई गई शिक्षण योजना को पोर्टल पर भी अपलोड किया जाना होगा इसके लिए पोर्टल पर अभी कार्य किया जा रहा है। यह सुविधा उपलब्ध होने पर आपको लिंक भी उपलब्ध कराई जावेगी।
- आदर्श शिक्षण योजना का निर्माण करने वाले खंड अकादमिक समन्वयक, जन शिक्षक एवं शिक्षकों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
कृपया आपको पोस्ट अच्छी और उपयोगी लगी हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
साथ ही आपको किसी विषय के संबंध कोई दुविधा या किसी समस्या हो तो आप मुझे contant us पेज पर अपनी समस्या लिख कर भेज सकते है।
लगातार अपडेट के लिए निःशुल्क सदस्यता या ईमेल सब्सक्राइब जरूर कर ले।