मध्यप्रदेश विशिष्ट आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं वर्ष 2022-23 प्रवेश प्रकिया प्रारंभ

विशिष्ट आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं वर्ष 2022-23 प्रवेश | Specialized Residential Schools Admission 2022-23

विशिष्ट आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं वर्ष 2022-23 प्रवेश प्रकिया जन जातीय कार्य विभाग मध्यप्रदेश द्वारा प्रारंभ कर दी गई है।

Residential school admission 2022-23

  • आवेदन प्रारंभ तिथि : 15.01.2022
  • आवेदन की अंतिम तिथि : 05.02.2022 


    विभागीय विशिष्ट आवासीय विद्यालयों में सीट संख्या

विद्यालय का प्रकार कक्षा 6वीं
बालक बालिका योग
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय 1860 1860 3720
कन्या शिक्षा परिसर 0 4700 4700
आदर्श आवासीय विद्यालय 280 0 280
योग 2140 6560 8700


नोट:- उपरोक्त सीट संख्या में कमी अथवा वद्धि हो सकती है। उपरोक्त विशिष्ट आवासीय विद्यालयों में प्रवेश राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा।

प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम

क्र. परीक्षा का विवरण दिनांक समय
1 ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रारंभिक तिथि 15.01.2022 प्रातः 11.00 बजे से
2 ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 05.02.2022 सायं 05.00 बजे तक
3 प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की प्रारंभिक तिथि 03.03.2022 प्रातः 10.00 बजे से परीक्षा तक
4 परीक्षा की तिथि एवं समय 13.03.2022 प्रातः 10.30 से 12.30 बजे तक


परीक्षा केन्द्र : जिला विकासखण्ड मुख्यालय के निर्धारित विद्यालय।


आवेदन प्रक्रिया

  • कक्षा 5वीं में अध्ययनरत जनजाति वर्ग,विशिष्ट पिछड़ी जनजाति (बैगा,भारिया यासहरिया),विमुक्त जनजातियाँ, घुमक्कड़ एवं अर्घघुमक्कड़ समुदाय (DNTINTISNT) के अलावा वे बच्चे, जिन्होंने अपने माता-पिता को वामपंथी उग्रवाद/उग्रवाद/कोविड आदि के कारण खो दिया है तथा विधवा की संतान, दिव्यांग एवं दिव्यांग माता-पिता की संतान,अनाथ या भूमिदाता (जिन्होंने विद्यालय भवन निर्माण के लिए भूमि दान की हो)वर्ग के विद्यार्थी विभागीय वेबसाइट https://www.tribal.mp.gov.in/mptaas के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करसकते हैं।.

  • मेरिट सूची में चयनित होने एवं न्यूनतम योग्यता प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अपने विकल्प के अनुसार विद्यालयों में रिक्त सीट के विरुद्ध चयन हेतु पात्र होंगे। 

  • उल्लेखित विशिष्ट आवासीय विद्यालयों में प्रवेश परीक्षा, विस्तृत गाइडलाइन एवं विद्यालयों की सूची तथा रिक्त सीटों के विवरण संबंधी विस्तृत जानकारी वेबसाइट https://www.tribal.mp.gov.in पर उपलब्ध है।


भवष्यि में योजनाओं का त्वरित लाभ प्राप्त करने के लिए समस्त विद्यार्थी विभागीय वेबसाइट https://www.tribal.mp.gov.in पर हितग्राही प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन अवश्य करें।

कृपया आपको पोस्ट अच्छी और उपयोगी लगी हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर जरूर बताएं। 

साथ ही आपको किसी विषय के संबंध कोई दुविधा या किसी समस्या हो तो आप मुझे contant us पेज पर अपनी समस्या लिख कर भेज सकते है। 

लगातार अपडेट के लिए ईमेल सब्सक्राइब और टेलीग्राम चैनल जरूर जॉइन कर ले। और अपने शिक्षक साथियों तक व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर जरूर करे।


कृपया पोस्ट अपने प्रियजनों से शेयर करे -

3 thoughts on “मध्यप्रदेश विशिष्ट आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं वर्ष 2022-23 प्रवेश प्रकिया प्रारंभ”

    • जैसे रिजल्ट घोषित होगा उनकी लिंक आपको उपलब्ध करा दी जावेगी। कृपया ब्लॉग के साथ बने रहे।

      Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!