जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2020 कक्षा 6 – Jawahar Navodaya Vidyalaya Admission 2020-21 class 6th

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2020  कक्षा 6 –

Jawahar Navodaya Vidyalaya Admission 2020-21 class 6th

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा2020 कक्षा 6 प्रथम चरण का आयोजन मध्यप्रदेश में भी शनिवार, 11 जनवरी, 2020 समय11.30 बजे पूर्वाहन आयोजित की गई है। जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा2020 हेतु आॅनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 सितम्बर2020 है।

 

 

Jawahar Navodaya Vidyalaya Admission 2020-21 class 6th

 

 जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें
How to Apply Jawahar Navodaya Vidyalaya Admission 2020-21 class 6th

 

       1. जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2020 कक्षा 6 के लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया को सरलीकृत कर आॅनलाइन कर दिया गया है। नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in  और www.nvsadmissionclasssix.in  के प्रवेश पोर्टल पर जाकर निःशुल्क पंजीकरण किया जा सकता है।

            2 . योग्य अभ्यर्थी अपनी शाला के प्रधानाध्यापक/प्राचार्य के द्वारा भरा हुआ आवेदन प्रमाणित के साथ अपने मातापिता/अभिभावक के हस्ताक्षर एवं स्वयं के हस्ताक्षर फोटोग्राफ अपलोड करें।

       3. एन.आई..एस. अभ्यर्थी होने की दशा में अभ्यर्थी के पास प्रमाण पत्र होना चाहिए और निवास उसी जिले में होना चाहिए, जहां वह प्रवेश चाहता/चाहती है।

   4.  आॅनलाइन प्लेटफार्म/मंच खुला माध्यम एवं निःशुल्क है। आवेदन पत्र किसी भी माध्यम से भरा जा सकता है जैसेडेस्कटाॅप, लेपटाॅप, मोबाइल, टैबलेट इत्यादि

      5. सभी जवाहर नवोदय विद्यालयों में अभ्यर्थियों/अभिभावकों की सहायता हेतु निःशुल्क आवेदन अपलोड करने के लिए सहायता केन्द्र उपलब्ध होंगे। 

   6.  मातापिता अपने पाल्य (अभ्यर्थी) के साथ और वांछित प्रमाण पत्र जैसेप्रधानाध्यापक द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र, फोटो आदि के साथ पंजीकरण हेतु अपने जवाहर नवोदय विद्यालय के सहायता केन्द्र पर संपर्क कर सकते हैं।

जवाहरनवोदयविद्यालयप्रवेशपरीक्षा2020 प्रवेश पत्र जारी करना –
Jawahar Navodaya Vidyalaya Admit Card 2020-21 class 6th

 जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2020 कक्षाके लिए प्रवेश पत्र आवेदन पोर्टल पर 01 दिसम्बर, 2019 और 01 मार्च, 2020 से क्रमशः चरण प्रथम तथा चरण द्वितीय के लिए उपलब्ध होंगे, जिसे अभ्यर्थी/मातापिता द्वारा ..वि. चयन परीक्षा संचालन से पूर्व निःशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है।

 जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2020 कक्षा 6 चयन परीक्षा का परिणाम
Jawahar Navodaya Vidyalaya Result 2020-21 class 6th

👉  कक्षा 6 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2020 के चरण प्रथम तथा द्वितीय का परिणाम क्रमशः मार्च, 2020 और मई, 2020 में घोषित होने की संभावना है। अभ्यर्थी परीक्षा परिणाम एडमीशन पोर्टल से प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम संबधित कार्यालयों में भी प्रदर्शित कर दिया जायेगा।
1.      जवाहर नवोदय विद्यालय
             2.      जिला शिक्षा अधिकारी
      
       3.       जिलाधिकारी
4.       उपायुक्त, नवोदय विद्यालय समित
5.     नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in
 
    चयनित अभ्यर्थी को संबंधित जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य द्वारा भी पंजीकृत मोबाइल पर एस.एम.एस. तथा साथसाथ स्पीड पोस्ट से भी सूचना दी जायेगी।

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2020 कक्षा 6 आवेदन के लिए कौन पात्र है –  Jawahar Navodaya Vidyalaya 2020-21 class 6thEligibility

💥       केवल उसी जिले के अभ्यर्थी, जहाँ जवाहर नवोदय विद्यालय स्थापित है, प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं 

💥     अभ्यर्थी का जन्म 1.5.2007 से पहले तथा 30.4.2011 (दोनों तिथियाॅ सम्मिलित) के बाद का नहीं होना चाहिए। 

💥      पांचवी कक्षा में 15 सितम्बर, 2020 से पहले प्रवेश नहीं लिए हैं, वे आवेदन के लिए पात्र नहीं होंगे।


जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2020 कक्षा 6 चयन उपरांत प्रस्तुत किए जाने वाले प्रमाण पत्र

      👉        जन्मतिथि प्रमाण पत्र ,
👉        नवोदय विद्यालय समिति की शर्तों के अनुसार योग्यता प्रमाण पत्र,  
👉        ग्रामीण क्षेत्र के आरक्षण के अधीन प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी के अभिभावक को इस आशय का शपथपत्र देना होगा कि वे अधिसूचित ग्रामीण क्षेत्र में निवास कर रहे हैं एवं उनका पाल्य अधिसूचित ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय में अध्ययन किया है।
👉      केवल एन.आई..एस. से अध्ययन करने वालों के लिए निर्धारित प्रारूप में निवास प्रमाण पत्र।
👉      अन्य कोई आवश्यक प्रमाण पत्र।

 

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2020 कक्षा 6 परीक्षा की भाषा

मध्य प्रदेश में यह अंग्रेजी, हिन्दी, उर्दू, मराठी, गुजराती भाषाओं में आयोजित की जावेगी।

आवेदनपत्र भरने के लिए कुछ महत्त्वपूर्ण दिशानिर्देश

जवाहर नवोदय विद्यालय के छठी कक्षा में प्रवेश के लिए आॅनलाइन आवेदन-पत्र स्वतः स्पष्ट है। फिर भी निम्नलिखित दिशा निर्देश छात्र एवं उनके माता-पिता/अभिभावक विशेष रूप से ध्यान में रखें ।
1. अभ्यर्थी निर्धारित मापदण्ड पूरा करता है, जैसे जन्मतिथि विनिर्दिष्ट सीमा के अन्दर (01.05.2007 से 30.04.2011 दोनों तिथियाॅ सम्मिलित), कक्षा-3, 4 तथा 5 किसी मान्यता प्राप्त संस्थाओं (सरकारी/सरकारी सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त /एन.आई.ओ.एस.) से अध्ययन किया हो, पूर्ण सूचना भरें।
2. आवेदन पत्र के साथ वर्ग/ श्रेणी जैसे-सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और दिव्यांग के प्रमाण पत्र सावधानी पूर्वक भर कर अपलोड करें। यदि प्रवेश केे समय यह पाया गया कि अभ्यर्थी ने अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति का चयन कर रखा है और वह वास्तव में अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति वर्ग का/की नहीं है तो उसका चयन निरस्त कर दिया जायेगा।
3.(अ) जन्मतिथि को अंकों तथा शब्दों में अंकित करें। विद्यालय में दर्ज अभिलेख के अनुसार सही जन्मतिथि लिखें। यदि किसी भी स्तर पर यह पता लगा कि अभ्यर्थी की जन्मतिथि विद्यालय के अभिलेख से मेल नहीं खाती है तो उसका/उसकी अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाएगा।
3.(ब) आवेदन पत्र में अभ्यर्थी स्थायी पहचान का चिह्न, जो स्पष्ट रूप से पहचाना जा सके, अंकित करें।
4. जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के लिए आवेदन करते समय अभ्यर्थी एवं उसके माता-पिता/अभिभावक दोनों के हस्ताक्षर अपलोड करें।
5. आॅनलाइन आवेदन पत्र जे.पी.जी. प्रारूप में अपलोड करें जिसका आकार 10-100 के.बी. के बीच हो।
6. आॅनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 15 सितम्बर, 2019 है।

           

 फॉर्म पीडीएफ में डाउनलोड करने के लिये निम्न लिंक पर क्लिक करें

💥आवेदन डाउनलोड करे💥



कृपया आपको पोस्ट अच्छी और उपयोगी लगी हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही आपको किसी विषय के संबंध कोई दुविधा या किसी समस्या हो तो आप मुझे contant us पेज पर अपनी समस्या लिख कर भेज सकते है। लगातार अपडेट के लिए निःशुल्क सदस्यता या ईमेल सब्सक्राइब जरूर कर ले।

कृपया पोस्ट अपने प्रियजनों से शेयर करे -

Leave a Comment

error: Content is protected !!