कक्षा 5 व 8 सत्र 2021-22 वार्षिक परीक्षा समय-सारणी TIME TABLE

कक्षा 5 व 8 सत्र 2021-22 वार्षिक परीक्षा समय-सारणी

कक्षा 5 व 8 सत्र 2021-22 वार्षिक परीक्षा का समय-सारणी (TIME TABLE)

राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा कक्षा 5 व 8 सत्र 2021-22 वार्षिक परीक्षा का समय-सारणी (TIME TABLE) व विस्तृत निर्देश जारी करते हुये अवगत कराया गया है कि निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 में भारत सरकार द्वारा किए गए संशोधन के अनुक्रम में राज्य शासन द्वारा वर्तमान अकादमिक सत्र 2021-22 से कक्षा 5 एवं 8 का वार्षिक मूल्यांकन निम्नानुसार होगा

  • आर.टी.ई. एक्ट 2019 संशोधन एवं गजट नोटिफिकेशन के उपरांत प्रदेश में कक्षा 5 एवं 8 की परीक्षा “वार्षिक परीक्षा’ के रूप में संबोधित की जाएगी। यह परीक्षा 1 अप्रैल से 9 अप्रैल 2022 की अवधि में समय-सारणी अनुसार आयोजित की जाएगी। इसे बोर्ड परीक्षा नहीं कहा जाएगा।
  • अकादमिक वर्ष के अंत में कक्षा 5 एवं 8 की नियमित परीक्षा राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में संपादित कराई जाएगी।
  • परीक्षा में बैठने वाला कोई बालक परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित किया जाएगा, यदि वह सभी विषयों में राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा निश्चित किए गए अंक या ग्रेड प्राप्त करता है।

पुनः परीक्षा का आयोजन

  • परीक्षा में बैठने वाला कोई बालक यदि राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा विनिश्चित किए गए अंक या ग्रेड (सभी विषयों में) प्राप्त नहीं कर पाता है तो उस बालक को विद्यालय द्वारा अतिरिक्त शिक्षण दिया जाएगा और परीक्षा परिणाम घोषित होने की तारीख से दो माह की कालावधि के भीतर उसे उन विषयों में पुनःपरीक्षा का अवसर प्रदान किया जाएगा।
  • पुनःपरीक्षा के मूल्यांकन के उपरांत भी यदि बालक सभी विषयों में अथवा किसी भी विषय में अर्हताकारी अंक/ ग्रेड प्राप्त करने में सफल नहीं होता है तो ऐसे बालक को उसकी अध्ययनरत कक्षा में ही वापस रोका जायेगा। अनुत्तीर्ण बालक को कक्षोन्नति प्रदान नहीं की जाएगी।
  • स्कूल में प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण होने तक किसी बच्चे को स्कूल से निष्कासित नहीं किया जाएगा।

प्रश्नपत्र एवं परीक्षा संबंधी अन्य सामग्री की व्यवस्था (मुख्य एवं पुनः परीक्षा हेतु)

  • कक्षा 5 व 8 हेतु प्रश्नपत्र का स्वरूप, प्रश्नपत्र सह उत्तरपुस्तिका होगा।
  • प्रश्नपत्र व परीक्षा की अन्य सामग्री की सॉफ्टकापी राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जिला परियोजना समन्वयक को प्रेषित की जाएगी। जिला परियोजना समन्वयक द्वारा स्वीकृत दरों के आधार पर परीक्षा सामग्री का मुद्रण कराया जाएगा और परीक्षा संबंधी समस्त सामग्री जिला शिक्षा अधिकारी/सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास को उपलब्ध कराई जाएगी।

कक्षा 5 व 8 सत्र 2021-22 वार्षिक परीक्षा मूल्यांकन व्यवस्था

  • विकासखण्ड अंतर्गत अन्य संकुल केन्द्र को मूल्यांकन केन्द्र बनाया जाएगा। संबंधित विद्यालय के प्राचार्य मूल्यांकन केन्द्राध्यक्ष रहेंगे।
  • उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन बच्चे की अध्ययनरत शाला के शिक्षकों द्वारा नहीं किया जाएगा।
  • कक्षा 5 व 8 में प्रत्येक विषय का पूर्णाक 100 होगा, जिसमें 60 अंक का लिखित प्रश्नपत्र एवं 40 अंक का होमबेस्ड प्रोजेक्ट कार्य होगा।
  • बच्चे को वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक होगा। प्रत्येक विषय की लिखित (बाह्य परीक्षा) एवं प्रोजेक्ट (आंतरिक परीक्षा) में पृथक-पृथक 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक होगा।
  • मूल्यांकन उपरांत वार्षिक परिणाम परीक्षाफल पत्रक का अनुमोदन मूल्यांकन केन्द्र प्राचार्य एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कराने के उपरांत ही परीक्षाफल घोषित किया जाएगा।

अशासकीय अनुदान प्राप्त तथा गैर अनुदान प्राप्त शालाओं हेतु

अशासकीय शालाओं में अध्ययनरत कक्षा 5 व 8 के विद्यार्थियों के लिए भी उपरोक्त आर.टी.ई. संशोधन अनुसार विनिर्दिष्ट कार्यवाही लागू होगी। अशासकीय शालाओं में वार्षिक परीक्षा एवं पुनः परीक्षा का आयोजन एवं प्रबंधन अशासकीय विद्यालय की प्रबंधन समिति द्वारा किया जाएगा। अशासकीय विद्यालयों में 5वीं व 8वीं की वार्षिक परीक्षा उपरांत रिजल्ट शीट का अनुमोदन संकुल केन्द्र प्राचार्य एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा सत्यापन के उपरांत 22 अप्रैल 2022 को परीक्षाफल घोषित किया जाएगा तथा यही व्यवस्था पुनःपरीक्षा में भी लागू होगी।

पाठ्यक्रम सीमा

राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा नियोजित किये गये पाठयक्रम अनुसार कक्षा 1 से 8 के पाठ्यक्रम को पूर्ण पुनर्वियोजित कर 60% लिखित और 40% प्रोजेक्ट वर्क में विभाजित किया गया है। इसी पुनर्वियोजित पाठ्यक्रम के आधार पर मूल्यांकन प्रक्रिया निर्धारित की जाएगी।

कक्षा 5 व 8 सत्र 2021-22 वार्षिक परीक्षा समय-सारणी TIME TABLE

कक्षा 5 व 8 वार्षिक मूल्यांकन कार्यक्रम (TIME TABLE) वर्ष 2021-22
समयः कक्षा-5: सुबह 9:00 से 11:30 तक
कक्षा-8: सुबह 9:00 से 11:30 तक
दिनांक वार कक्षा
कक्षा 5 कक्षा 8
21.03.22 सोमवार * प्रोजेक्ट कार्य हेतु सभी विषयों की बुकलेट बच्चों को प्रदाय करना व विषय शिक्षक द्वारा पूर्ण करने संबंधी आवश्यक निर्देश प्रदाय करना
01.04.22 शुक्रवार लिखित
प्रथम भाषा- विशिष्ट
(हिन्दी/अंग्रेजी/उर्दू/मराठी आदि)
लिखित
प्रथम भाषा- विशिष्ट
(हिन्दी/अंग्रेजी/उर्दू/मराठी आदि) (सहायक वाचन सहित))
04.04.22 सोमवार लिखित
सामान्य हिन्दी
(अंग्रेजी/उर्दू/ मराठी आदि माध्यम
के परीक्षार्थियों हेतु)
लिखित
सामान्य हिन्दी
(अंग्रेजी/उर्दू/ मराठी आदि माध्यम
के परीक्षार्थियों हेतु)
05.04.22 मंगलवार लिखित
द्वितीय भाषा
सामान्य अंग्रेजी/अन्य
लिखित
विज्ञान
06.04.22 बुधवार लिखित
गणित/संगीत
दृष्टिबाधितों हेतु
लिखित
गणित/संगीत
दृष्टिबाधितों हेतु
07.04.22 गुरुवार लिखित
अतिरिक्त विषय-
सामान्य उर्दू/मराठी आदि
लिखित
तृतीय भाषा-
सामान्य संस्कृत/उर्दू/पंजाबी लिखित /
मलयालम आदि भाषाएं/
चित्रकला मूक-बधिरों हेतु
08.04.22 शुक्रवार लिखित
पर्यावरण अध्ययन
लिखित
सामाजिक विज्ञान
09.04.22 शनिवार —– लिखित
द्वितीय भाषा-
सामान्य अंग्रेजी/अन्य
नोट- निःशक्त विद्यार्थियों को मूल्यांकन निर्देशानुसार अतिरिक्त समय/लेखक अनिवार्यतः प्रदान किया जाए।
क्रमांक विवरण लिंक
1 राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देश देखे/डाउनलोड़ करें
2 CLASS 5 राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा नियोजित किया पाठयक्रम देखे/डाउनलोड़ करें
3 CLASS 8 राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा नियोजित किया पाठयक्रम देखे/डाउनलोड़ करें
4 कक्षा 5 व 8 सत्र 2021-22 वार्षिक परीक्षा समय सारणी पीडीएफ देखे/डाउनलोड़ करें
कृपया आपको पोस्ट अच्छी और उपयोगी लगी हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर जरूर बताएं।

साथ ही आपको किसी विषय के संबंध कोई दुविधा या किसी समस्या हो तो आप मुझे contant us पेज पर अपनी समस्या लिख कर भेज सकते है।

लगातार अपडेट के लिए ईमेल सब्सक्राइब और टेलीग्राम चैनल जरूर जॉइन कर ले। और अपने शिक्षक साथियों तक व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर जरूर करे।

कृपया पोस्ट अपने प्रियजनों से शेयर करे -

Leave a Comment

error: Content is protected !!