Table of Contents
मिशन अंकुर परिचय
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा भारत सरकार के निपुण भारत कार्यक्रम के अंतर्गत मध्य प्रदेश में “बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (एफ.एल.एन.)” पर मिशन अंकुर कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। “मिशन अंकुर के अंतर्गत विगत वर्ष विभाग द्वारा कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु 2022 में एफ.एल.एन. के संदर्भ में शिक्षकों के लिए “मिशन अंकुर डिजिटल प्रशिक्षण श्रृंखला” की शुरुआत की गई थी जिसमें 4 डिजिटल कोर्स लॉन्च किए गए थे, जिसमें 2 हिन्दी एवं 2 गणित के कोर्स थे।
इन प्रशिक्षणों से बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान और सीखने-सिखाने की नवाचारी रणनीतियों (इनोवेटिव पेडागोजी प्रेक्टिस) जैसे विषयों पर एफ. एल. एन. शिक्षकों की समझ समृद्ध हो सकेगी। इस वर्ष भी मिशन अंकुर के अंतर्गत शिक्षकों की सीख एवं उनकी अकादमिक आवश्यकताओं को निरंतर रूप से जारी रखने तथा बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान की समझ को सतत रूप से प्रबल करने के लिए “मिशन अंकुर डिजिटल प्रशिक्षण श्रृंखला” के अंतर्गत 4 गुणवत्तापूर्ण डिजिटल कोर्स तैयार किए गए हैं। डाईट प्रशिक्षण प्रभारी एवं एपीसी अकादमिक जिलें में इस कोर्स श्रृंखला के क्रियान्वयन हेतु नोडल अधिकारी होंगें।
अकादमिक वर्ष 2023-24 में मिशन अंकुर कोर्स श्रृंखला की समय-सारणी
कोर्स संख्या | कोर्स के नाम | लांच दिनांक | कोर्स लिंक |
कोर्स 1 | स्थानीय मान की समझ | 28 नवम्बर 2023 | Join |
कोर्स 2 | मौखिक भाषा विकास | 28 नवम्बर 2023 | Join |
कोर्स 3 | स्थानीय मान कैसे पढ़ायें? | 29 दिसम्बर 2023 | Coming Soon |
कोर्स 4 | शुरुआती पठन 1 | 29 दिसम्बर 2023 | Coming Soon |
श्रृंखला से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश
1. यह कोर्स श्रृंखला कक्षा 1 से 3 पढ़ाने वाले समस्त शिक्षकों, शाला प्रमुखों, डाईट फेकल्टी, एपीसी अकादमिक, बीएसी, सीएसी एवं प्रशिक्षण कक्ष के सभी एसआरजी, डीआरजी, केआरआपी द्वारा पूर्ण किया जाना है।
2. प्रत्येक कोर्स के अंत में पोस्ट-वर्क दिया गया है, अपनी सीख को कक्षा में लागू करने हेतु प्रत्येक शिक्षक इसे अनिवार्यता पूर्ण करना होगा। इस हेतु शिक्षक प्रशिक्षण डायरी का संधारण भी करना होगा।
3. इस श्रृंखला में SSO (लॉग इन विथ स्टेट सिस्टम) से कोर्स पूर्णता पर सर्टिफिकेट का प्रावधान किया गया है।
4. प्रत्येक कोर्स की सीख को संकलित करने हेतु शिक्षक प्रशिक्षण डायरी अवश्य तैयार की जाए।
5. यह सर्वोच्च प्राथमिकता का विषय है कि प्रत्येक कोर्स की सीख को शिक्षक अपनी कक्षा के बच्चों तक लेकर जाए।
विगत वर्ष के सभी 4 कोर्स दीक्षा एप पर उपलब्ध है शिक्षक इन्हें अपनी आवश्यकता अनुसार देख सकते हैं।